स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी के मुख्य सचिव से मिले पीसीएस प्रशिक्षु

उत्तर प्रदेश में कार्य संस्कृति का बेहतर माहौल है-दुर्गाशंकर मिश्र

अफसर बगैर किसी दबाव के शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 28 May 2022 12:14:55 PM

pcs trainee meets up chief secretary

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से प्रांतीय सिविल सेवा के 2018 एवं 2019 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की। मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहाकि उत्तर प्रदेश में कार्य संस्कृति का बेहतर माहौल है, वे सभी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन बगैर किसी दबाव के नियमानुसार निष्पादित करें। उन्होंने कहाकि प्रदेश के विभिन्न विभागों की जन सामान्य को प्रदत की जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिए प्रयत्न करें। दुर्गाशंकर मिश्र ने कहाकि अधिकारी आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने हेतु जनता से सीधे संवाद स्थापित करें।
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहाकि अधिकारियों के कार्य एवं व्यवहार की जानकारी आमजन तक स्वतः ही पहुंच जाती है। उन्होंने कहाकि अफसर अपने कार्यों से लोगों के मध्य अमिट छाप छोड़ें और नवीनतम तकनीक एवं जानकारी से स्वयं को अपडेट रखें। उन्होंने कहाकि देश और प्रदेश में बहुत तेजीसे बदलाव हो रहे हैं, पारदर्शिता एवं जवाबदेही केलिए कदम उठाए जा रहे हैं, हर क्षेत्र चाहे वह अवस्थापना हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो सभी क्षेत्रों में बहुत तेजीसे विकास हो रहा है। लोकभवन में हुई मुलाकात में 2018 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों में-अभिनव कुमार यादव, आदेश सिंह सागर, अभिनव द्विवेदी, सुनील कुमार भारती, नरेंद्र कुमार गंगवार, प्रीती तिवारी, शिवेंद्र कुमार वर्मा, विवेक राजपूत, अजेंद्र सिंह, शिखा शुक्ला, आकाश कुमार शामिल थे।
पीसीएस प्रशिक्षु अधिकारियों के 2019 बैच में-युगांतर त्रिपाठी, डॉ पूनम गौतम, अभिषेक कुमार सिंह, कुंवर सचिन सिंह, नीलिमा यादव, सिद्धार्थ पाठक, विकल्प, विक्रमसिंह राघव, अंकित कुमार, इला प्रकाश, ऋषभ पुंडीर, कार्तिकेय सिंह, अंशुमान सिंह, अखिलेश सिंह यादव, हर्षिता तिवारी, कुणाल, कुंदलराज कपूर, अजीत प्रताप सिंह, अमन देओल, शना अख्तर मंसूरी, मोहित यादव, नीतू रानी, संत रंजन, रीतू रानी, अभय सिंह, अभिनीत कुमार, सत्येंद्र सिंह, शिवम सिंह, हरिशंकर लाल, अंजली सिंह, दिव्या सिंह, संतबीर सिंह, विकास यादव, राखी वर्मा, प्रीति सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, उदितनारायण सेंगर, कुमार सत्यम जीत, गणेश कुमार कनौजिया, सौरभ यादव, अखिलेश कुमार यादव, अविनाश सिंह यादव, चारुल यादव, विपिन कुमार द्विवेदी, कुणाल गौरव, शैलेंद्र कुमार वर्मा, नंदिनी शाह एवं प्रियंका कुमारी प्रमुख थीं। इस मौके पर यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) के महानिदेशक एल वेंकटेशवर लू और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]