स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 2 July 2022 01:35:25 PM
जोधपुर। भारतीय सेना के डेजर्ट कोर ने जोधपुर में सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर सुरक्षा मंथन 2022 का आयोजन किया। इस मंथन की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह, भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक वीएस पठानिया और लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर जनरल ऑफिसर कमांडिंग डेजर्ट कोर ने संयुक्त रूपसे की और इस मंथन में सेना, बीएसएफ और तटरक्षक बल के सेवारत अधिकारियों ने भी भाग लिया। चर्चा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा और तटीय क्षेत्रों में समग्र सुरक्षा बढ़ाने केलिए अंतरसंचालनीयता, परिचालन संबंधी सामंजस्य और रसद से जुड़े पहलुओं पर विचार किया गया।
सुरक्षा बलों केबीच उच्चस्तर की अंतःक्रियाशीलता और संयुक्तता प्राप्त करने केलिए एक संयुक्त प्रशिक्षण कैलेंडर भी तैयार किया गया। वर्तमान सुरक्षा खतरों एवं चुनौतियों तथा इनसे निपटने केलिए साझा प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया और इस तरह की स्थितियां अब आगामी अभ्यासों का हिस्सा होंगी। एक सक्षम सुरक्षा वातावरण निर्मित करने और इसे प्राप्त करने केलिए एक ठोस क्षमता विकास रोड मैप विकसित करने का निर्णय भी लिया गया।