स्वतंत्र आवाज़
word map

नए संसद भवन के शिखर पर अशोक स्तंभ

प्रधानमंत्री ने किया राष्‍ट्रीय प्रतीक का समारोहपूर्वक अनावरण

नए संसद के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों सेभी बातचीत की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 July 2022 04:55:46 PM

prime minister ceremoniously unveils the national emblem

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर बने राष्‍ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का समारोहपूर्वक अनावरण किया और एक ट्वीट के जरिए कहाकि मुझे नई संसद की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने का सम्मान मिला। प्रधानमंत्री ने नई संसद के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने कहाकि नए संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों केसाथ मेरी अद्भुत बातचीत हुई, हमें उनके प्रयासों पर गर्व है और हम देश केलिए उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। श्रमजीवियों ने प्रधानमंत्री से कहाकि वे किसी भवन मात्र का निर्माण नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक इतिहास बना रहे हैं और उनका इस निर्माण कार्य में शामिल होना गर्व का विषय है।
राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ कांस्य से बना है और इसका कुल वजन 9500 किलोग्राम है तथा इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसे नए संसद भवन के केंद्रीय कक्ष के शीर्ष पर बनाया गया है। प्रतीक के समर्थन केलिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है। नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक के निर्माण की अवधारणा का रेखाचित्र और प्रक्रिया आठ विभिन्न चरणों से गुजरी है, जिसमें मिट्टी प्रारूप एवं कंप्यूटर ग्राफिक से लेकर कांस्य ढलाई और पॉलिश करने तक की तैयारी शामिल है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी, प्रहलाद जोशी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]