स्वतंत्र आवाज़
word map

'हर घर तिरंगा अभियान में जनभागीदारी बढ़ाएं'

गृहमंत्री की मुख्यमंत्रियों उपराज्यपालों एवं प्रशासकों केसाथ बैठक

'हर नागरिक में देशभक्ति भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाना है'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 July 2022 12:36:26 PM

home minister's meeting with chief ministers, lieutenant governors and administrators

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संबंध में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों एवं प्रशासकों केसाथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के ज़रिए संवाद किया। गृहमंत्री ने कहाकि आज़ादी का अमृत महोत्सव देश के हर नागरिक केलिए गौरव का विषय है और आज़ादी के 75 साल में हमारे देश ने ना केवल लोकतंत्र की जड़ों को गहरा किया है, बल्कि विकास के हर पहलू की दृष्टि से आज हम विश्व में उचित स्थान पर खड़े हैं। उन्होंने कहाकि आज़ादी के अमृत महोत्सव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए तरीक़े से मनाने का संकल्प लिया और इसके तीन उद्देश्य हैं, पहला जिन नामी-बेनामी शहीदों ने देश की आज़ादी केलिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया, देश की युवा पीढ़ी को उनके और उनके बलिदान केबारे में जानकारी देकर देशभक्ति के संस्कार को सृजित करना, दूसरा 75 साल में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और कई क्षेत्रों में भारत आज दुनिया में शीर्ष स्थान पर है, ये वर्ष उन उपलब्धियों का महिमामंडन करने का वर्ष है और तीसरा देश के प्रधानमंत्री ने आज़ादी के अमृत महोत्सव से लेकर आज़ादी की शताब्दी तक के 25 साल के कालखंड को अमृतकाल के रूपमें मनाने का आह्वान किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि ‘हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक के दिलोदिमाग़ में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहाकि देश में 20 करोड़ से ज़्यादा घर और सौ करोड़ से अधिक लोग तीन दिन अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे और तिरंगे के माध्यम से पुन: अपने आपको भारत माता की सेवा में समर्पित करेंगे। गृहमंत्री ने बतायाकि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से 13 से 15 अगस्त 2022 केबीच सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है, इस प्रयास में देश के सरकारी और निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे। उन्होंने कहाकि तिरंगा फहराने से देश के प्रति देशभक्ति की भावना और मजबूत होने केसाथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होगाकि देश के बच्चे और युवा देश की आजादी केलिए अनगिनत बलिदानों से अवगत हो सकें। गृहमंत्री ने कहाकि यह कार्यक्रम दुनियाभर में पहला ऐसा कार्यक्रम होगा, जो किसी भी राष्ट्र ने अपनी आज़ादी या किसी और दिन को मनाने के लिए कभी नहीं मनाया होगा और इसकी सफलता केवल विचार या आह्वान से नहीं हो सकती, इसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार व जनता की भागीदारी से ही जन-जन तक पहुंचाने का काम हम कर पाएंगे, तभी ये कार्यक्रम और इसका उद्देश्य भी सफल होगा। उन्होंने कहाकि 20 करोड़ तिरंगे हर घर पर फहराना एक भगीरथ कार्य है और यह कार्यक्रम देश में देशभक्ति की एक नई भावना जगाने में बहुत बड़ा योगदान देगा।
अमित शाह ने कहाकि इस कार्यक्रम के तीन वर्टिकल्स हैं, पहला प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी लोगों को इसके साथ जोड़ना और जन-जन तक इसे पहुंचाना, दूसरा उत्पादन और तीसरा घर घर पर झंडा लगाना, केन्द्र, राज्य सरकारों, ज़िला पंचायतों म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, पंचायतों और व्यक्तियों को इन तीनों वर्टिकल्स केलिए काम करना होगा। अमित शाह ने कहाकि इस वर्ष 22 जुलाई से हमसब अपने-अपने होमपेज, हर राज्य की हर वेबसाइट और देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के होमपेज पर तिरंगा लगाएंगे तो इसका प्रचार-प्रसार अपने आप होगा। अमित शाह ने कहाकि प्रभात फेरी महात्मा गांधी की आज़ादी की लड़ाई का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग था और 11 से 14 अगस्त तक प्रभात फ़ेरी के कार्यक्रम को हर गांव में मनाने केलिए सभी राजनीतिक दलों, सरकारी संस्थानों, एनजीओ, सहकारी समितियों को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहाकि प्रभात फ़ेरी ने ही स्वदेशी, भारत छोड़ो आंदोलन और सविनय अवज्ञा आंदोलन को घर-घर पहुंचाने का काम किया था, जब बच्चे, बूढ़े, युवा और किशोर मिलकर भारत माता का यशोगान करते हुए हाथ में तिरंगा लेकर गांव में एक घंटे तक प्रभात फेरी निकालते हैं तो तिरंगा लगाने का हमारा ये कार्यक्रम अपने आप हो जाएगा।
गृहमंत्री ने कहाकि राज्य सरकारों के सभी विज्ञापनों में ‘हर घर तिरंगा’ का प्रचार किया जाए, राज्यों के मुख्यमंत्री टीवी चैनल्स और लोकल चैनल्स से निवेदन करें तो वे भी छोटे-छोटे कार्यक्रम कर इसे आगे ले जाएंगे, गांवों की सहकारी समिति और पीएसयू के माध्यम से भी इसका प्रचार करना चाहिए, हर व्यक्ति इस कार्यक्रम से जुड़ जाए, इसके लिए हमें प्रचार के सभी माध्यमों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहाकि दूसरा वर्टिकल है उत्पादन, इसके लिए भारत सरकार ने बहुत सारी व्यवस्थाएं की हैं, देश के पोस्ट ऑफ़िस में तीनों प्रकार के झंडे उपलब्ध हों, ऐसी व्यवस्था भारत सरकार ने की है, पोस्ट ऑफ़िस से भी आप अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं, वहां से हर नागरिक जाकर झंडा ख़रीद सकता है और ऑनलाइन ख़रीद की भी व्यवस्था है, राज्य सरकारों केलिए GEM पर तानों प्रकार के झंडे उपलब्ध हैं। उन्होंने कहाकि राज्यों को उत्पादन में मदद करने केलिए भारत सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था की है और इसे नागरिकों के बीच प्रचारित करने से वे अपने आप भी ऑनलाइन झंडा मंगा सकते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह कियाकि जब 13 तारीख़ को ये अभियान शुरू हो तब अपने घर पर झंडा फहराकर अगर हम भारत सरकार की डेडीकेटेड वेबसाइट https://harghartiranga.com/ पर अपनी सेल्फ़ी डालते हैं तो 13 तारीख़ से ही इस अभियान को गति मिल जाएगी और 15 तारीख़ तक करोड़ों घरों पर तिरंगा देखने का सौभाग्य हम सबको मिलेगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि देश की युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने और देश के बच्चों, किशोरों एवं युवाओं को आनेवाले अनेक साल तक देश के विकास, सुरक्षा और भविष्य केसाथ जुड़ने का संस्कार देने का दायित्व हम सबका है। उन्होंने कहाकि ये एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, क्योंकि अमृत महोत्सव के कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 तक चलने वाले हैं, अगर 15 अगस्त 2022 को हम इसे शिखर तक ले जाते हैं तो 2022 से 2023 के दौरान हर घर में आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृतकाल केलिए एक संकल्प और हर क्षेत्र में देश को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने का हमारा संकल्प ज़रूर सिद्ध होगा। बैठक के दौरान गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, नागालैंड, असम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर विचार और सुझाव साझा किए। उन्होंने कार्यक्रम में अपने-अपने राज्यों के सभी घरों और प्रतिष्ठानों की पूर्ण भागीदारी का आश्वासन दिया। उन्होंने देश की आजादी के 75वें वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम शुरू करने केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशनरेड्डी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]