स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर राज्य यात्रियों केलिए स्वर्ग हैं-वेंकैया

उपराष्ट्रपति का घरेलू पर्यटन को प्राथमिकता देने का आह्वान

अभियान-'नॉर्थ ईस्ट ऑन व्हील्स' के प्रतिभागियों से बातचीत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 July 2022 03:39:00 PM

vice president interacting with the participants of 'north east on wheels' expedition

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने लोगों से घरेलू पर्यटन को प्राथमिकता देने और विदेश यात्रा करने की इच्छा करने से पहले देश के सभी हिस्सों को खोजने का आह्वान किया है। पूर्वोत्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए वेंकैया नायडु ने कहाकि लोगों के लगातार एक-दूसरे के यहां आने-जाने और बातचीत से हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता मजबूत हो सकती है। उपराष्ट्रपति अभियान-'नॉर्थ ईस्ट ऑन व्हील्स' के प्रतिभागियों केसाथ बातचीत कर रहे थे, जिसमें पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में यात्रा करने वाले 18 राज्यों की 5 महिलाओं सहित 75 बाइकर्स शामिल हैं।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने सभी पूर्वोत्तर राज्यों की अपनी हाल की यात्राओं को याद करते हुए कहाकि सुंदर परिदृश्य, समृद्ध संस्कृति और लोगों के गर्मजोशीभरे आतिथ्य केसाथ पूर्वोत्तर राज्य वास्तव में यात्रियों केलिए स्वर्ग हैं। उन्होंने अफसोस जतायाकि इस क्षेत्र में समृद्ध अनुभव के बावजूद बहुत से लोग अभीभी इसके बारेमें अनजान और अनभिज्ञ हैं। उन्होंने यात्रा का आनंद उठाने वाले लोगों से आग्रह कियाकि वे पूर्वोत्तर की खूबसूरती का आनंद लेने और हमारी संस्कृति में विविधता की सराहना करने केलिए पूर्वोत्तर का अन्वेषण करें। जैविक खेती के क्षेत्र में देश को रास्ता दिखाने केलिए पूर्वोत्तर की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने सुझाव दियाकि अन्य राज्यों को भी पूर्वोत्तर राज्यों की सर्वोत्तम कार्य प्रणाली से सीखना चाहिए और धीरे-धीरे स्थायी कृषि की तरफ बढ़ना चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे में विशेष रूपसे कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधारों को भी दर्ज किया और कहाकि ये प्रयास क्षेत्र में विकास के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। अद्वितीय अभियान केलिए आयोजकों की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने सड़क सुरक्षा के विषय पर आयोजकों द्वारा ध्यान केंद्रित करने की भी प्रशंसा की। भारत में हर वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भारी हानि पर चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति ने दुर्घटनाओं की संख्या कम करने केलिए अधिक से अधिक चौतरफा प्रयास करने का आह्वान किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]