स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 30 July 2022 04:33:08 PM
लेह (द्रास)। करगिल युद्ध के दौरान ऑप्रेशन विजय में भारतीय सशस्त्र बलों की विजय की याद में और गनर्स के सर्वोच्च बलिदान केप्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 'द गन्स एंड गनर्स' की भूमिका केलिए श्रद्धांजलि के रूपमें करगिल सेक्टर में द्रास स्थित प्वॉइंट 5140 का नाम 'गन हिल' कर दिया गया है। गौरतलब हैकि करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट ने अपनी घातक और सटीक गोलाबारी के बल पर दुश्मन फौजों के दांत खट्टे कर दिए थे और उनकी रक्षापंक्ति को छिन्न-भिन्न कर दिया था, इसमें प्वॉइंट 5140 भी शामिल था, जो अभियान को जल्द पूरा करने में प्रमुख घटक था।
आर्टिलरी रेजीमेंट की तरफ से आर्टिलरी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल टीके चावला और फायर-एंड-फ्यूरी कोर के जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कारगिल युद्ध स्मारक द्रास पर जाकर शहीद सैनिकों भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम सभी आर्टिलरी रेजीमेंटों के पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में हुआ, जिन्हें ऑप्रेशन विजय में सम्मानजनक उपाधि 'करगिल' प्राप्त हुई है। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व गनर्स और तोपखाने के सेवारत अधिकारी एवं देशसेवा में समर्पित सैनिक भी उपस्थित थे।