स्वतंत्र आवाज़
word map

लेजर गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

विस्फोटक से बचने व बख्तरबंद वाहनों से निपटने में सक्षम

टेलीमेट्री प्रणाली ने किया मिसाइलों के प्रदर्शन को रिकॉर्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 5 August 2022 12:00:39 PM

missile-atgm successfully test-fired

अहमदनगर (महाराष्ट्र)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय सेना ने स्वदेश में ही विकसित की गई लेजर-गाइडेड टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल-एटीजीएम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। महाराष्ट्र में अहमदनगर के आर्मर्ड कोर सेंटर एवं स्कूल के सहयोग से केके रेंज में मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की सहायता से यह परीक्षण पूरा किया गया। इस दौरान मिसाइलों ने पूरी सटीकता केसाथ लक्ष्यों पर प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेद दिया। परीक्षण के समय टेलीमेट्री प्रणाली ने मिसाइलों के शानदार प्रदर्शन को रिकॉर्ड किया।
विस्फोटक से बचने में सक्षम सुरक्षित बख्तरबंद वाहनों से निपटने केलिए पूर्ण रूपसे स्वदेश में निर्मित लेजर गाइडेड एटीजीएम मिसाइल काफी उपयोगी है। लक्ष्य को भेदने केलिए इसे उच्च विस्फोटक क्षमता वाले टैंक रोधी मुखास्त्र से इस्तेमाल किया जाता है। एटीजीएम मिसाइल को कई सारे प्लेटफॉर्म से लॉंच किए जाने की क्षमता केसाथ विकसित किया गया है और वर्तमान में मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन से इसका तकनीकी मूल्यांकन परीक्षण किया जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लेजर गाइडेड एटीजीएम मिसाइल के सफल प्रदर्शन केलिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की सराहना की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने भी लेजर गाइडेड एटीजीएम के परीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी टीमों को बधाई दी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]