स्वतंत्र आवाज़
word map

जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुने गए

भाजपा ने विपक्षी एकता में एकबार फिर फूट डाली

भाजपा को जगदीप धनखड़ का बड़ा लाभ मिलेगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 August 2022 07:48:49 PM

jagdeep dhankhar elected vice president (file photo)

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन विपक्ष की प्रत्याशी मारग्रेट अल्वा को बड़े अंतर से पराजित किया है। उपराष्ट्रपति चुनाव में 725 सांसदों ने मतदान किया। जगदीप धनखड़ को एनडीए के बाहर से भी वोट मिले हैं। टीएमसी इस चुनाव में शामिल नहीं हुई, मगर टीएमसी के दो सांसद दिव्येंदु अधिकारी और शिशिर अधिकारी ने पार्टी लाइन से हटकर जगदीप धनखड़ को मतदान किया है। ये दोनों पिता-पुत्र हैं और भाजपा के साथ हैं। गौरतलब हैकि जगदीप धनखड़ हाल तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं। वे झुंझुनू (राजस्थान) के रहने वाले हैं, किसान हैं, जाट समुदाय से हैं, राजनेता और प्रख्यात अधिवक्ता भी हैं। लोकसभा के महासचिव उप्पल कुमार सिंह ने उनके निर्वाचन की घोषणा की।
जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनवाकर भाजपा ने देश के जाट समुदाय को आकर्षित किया है। राजस्थान में कई दिन से खासतौर से जाट समुदाय में जश्न का माहौल है। लोग नाच-गा रहे हैं, एक-दूसरे को लड्डू बांट रहे हैं, बधाईयां दे रहे हैं। जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल का राज्यपाल रहते वहां तृणमूल कांग्रेस की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर काफी हद तक कड़ी निगरानी रखी है। संसद के दोनों सदनों में कुल वोटर 780 हैं, जिनमें लोकसभा 543 और राज्यसभा में 237 सांसद हैं। टीएमसी के 34 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया। इस चुनाव में पंद्रह वोट रद्द भी हुए हैं और कुल वोटों के 92.94 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बसपा ने एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ का समर्थन किया है। समाजवादी पार्टी, शिवसेना के दो-दो और बीएसपी के एक सांसद ने मतदान नहीं किया। जगदीप धनखड़ 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए गए थे।
जगदीप धनखड़ का करीब पैंतीस साल का राजनीतिक सफर है, वह 1993 में पहलीबार कांग्रेस से विधायक बने। वर्ष 1989 में जनता दल से सांसद बने और चंद्रशेखर की सरकार में मंत्री भी रहे। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी आदि ने बधाई दी है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]