स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 14 August 2022 12:17:30 PM
नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संघर्ष के महापुरुषों की एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसका आयोजन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नागपुर के सेंट्रल बस स्टेशन गणेशपीठ में किया है। नितिन गडकरी ने इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया।
राजमार्ग मंत्रालय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को मनाने केलिए आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित कर रहा है, इसके तहत पूरे देशमें 75 बस स्टेशनों पर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उन भारतीयों का स्मरण किया जा सके, जिन्होंने स्वतंत्र भारत की गौरवशाली यात्रा में अपनी सहायक भूमिका निभाई है। ये प्रदर्शनियां स्वतंत्रता संघर्ष और उन बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं को चित्रित करेंगी, जिन्होंने भारत की आज़ादी में अपना योगदान दिया और जीवन भी बलिदान कर दिया। यह प्रदर्शनी संविधान निर्माण और जीवन के सभी क्षेत्रों के नेताओं, पुरुषों औी महिलाओं के योगदान को भी रेखांकित करेगी।