स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 14 August 2022 02:20:11 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर भारत के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा हैकि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मैं हमारे इतिहास के उस दुखद दौर के पीड़ित सभी लोगों की सहनशीलता और धैर्य की सराहना करता हूं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पाकिस्तान बनाकर भारत के किए गए विभाजन से जुड़ी कुछ मार्मिक तस्वीरें भी साझा की हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी विभाजन विभीषिका दिवस पर 1947 में देश के विभाजन का दंश झेलने वाले लोगों का नमन किया। ट्वीट्स के ज़रिए अमित शाह ने कहाकि 1947 में हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वो अमानवीय अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ली और असंख्य लोगों को विस्थापित करवाया, आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर विभाजन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन करता हूं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश की युवा पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातनाओं और वेदनाओं का स्मरण करवाएगा और देशवासियों को देशमें सदा शांति और सद्भाव बनाए रखने केलिए प्रेरित भी करता रहेगा। गौरतलब हैकि भारत में आज़ादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूपमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से देशभर में मनाया जा रहा है। देश-प्रदेश, जिला, गांव-शहर, कस्बों में देशभक्ति से ओतप्रोत नागरिक एवं विदेश में जा बसे भारतीय प्रवासी भी देश की आज़ादी का जश्न बड़े ही उत्साहपूर्वक मना रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए आज़ादी के जश्न की स्मृतियों को साझा भी कर रहे हैं।