स्वतंत्र आवाज़
word map

कानपुर हवाई अड्डे का कायाकल्प शुरू

विभिन्न यात्री सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा

समग्र विकास दिसंबर 2022 तक पूरे होजाने की उम्मीद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 1 September 2022 03:28:56 PM

kanpur airport rejuvenation begins

कानपुर। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कानपुर हवाई अड्डे पर हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसके कायाकल्प और यहां नागरिक सुविधाओं के समग्र विकास की परियोजना शुरू की है, जिसमें 143.6 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न यात्री सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। कानपुर हवाई अड्डे पर नई नागरिक सुविधाओं से युक्त और अधिक यात्रियों की क्षमता वाली टर्मिनल बिल्डिंग के बन जानेसे शहर से अन्य स्थानों का संपर्क बेहतर होगा और इससे क्षेत्र की समग्र प्रगति की गति को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी के रूपमें मशहूर कानपुर चमड़ा, वस्त्र तथा रक्षा उत्पादन उद्योग का एक विशाल हब है, इसके साथही यह ऐतिहासिक तीर्थस्थलों और विभिन्न प्रमुख संस्थानों का शहर भी होनेके कारण यहां बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों की आवाजाही होती है। कानपुर हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और गोरखपुर जैसे चार शहरों से सीधे तौरपर जुड़ा हुआ है। इस परियोजना में एक नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण और तीन ए-321 प्रकार के विमानों के खड़े होने केलिए सुविधा तैयार करना शामिल है। कानपुर हवाई अड्डे पर यह विकास कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
कानपुर हवाई अड्डे पर 6,248 वर्ग मीटर क्षेत्रमें बनने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग में अतिव्यस्त समय में एकसाथ 300 यात्रियों के आवागमन की व्यवस्था होगी। आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल में 8 चैक इन काउंटर और यात्रियों के सामान केलिए कन्वेयर बेल्ट होंगी। इसके बाहर करीब 150 कारों को पार्क करने केलिए एक पार्किंग एरिया बनाने की भी योजना है। यह टर्मिनल बिल्डिंग एक चार सितारा गृह प्रकार की ऊर्जा की कम खपत करने वाली इमारत होगी। टर्मिनल के अग्रभाग में स्थानीय कला और विरासत का प्रतिबिंब दर्शाया जाएगा, जोकि कानपुर के विख्यात जेके मंदिर से प्रेरित होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]