स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-फ्रांस वायुसेना का गरुड़ युद्धाभ्यास

दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों ने लड़ाकू विमानों से उड़ान भरी

वायुसेना स्टेशन जोधपुर पर हो रहा है संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 November 2022 01:06:19 PM

indo-french air force garuda exercise

जोधपुर। भारतीय वायुसेना, फ्रांसीसी वायुसेना एवं अंतरिक्ष बल के युद्धाभ्यास गरुड़ VII में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और एफएएसएफ प्रमुख जनरल स्टीफ़न मिल ने संयुक्त प्रशिक्षण मिशन के अंतर्गत अभ्यास में संयुक्त उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना प्रमुख ने जहां आईएएफ के राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी, वहीं एफएएसएफ प्रमुख ने भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई के जांबाज़ लड़ाके विमान में सफलतापूर्वक उड़ान भरी। युद्धाभ्यास वायुसेना स्टेशन जोधपुर से किया गया। मीडिया सेबात करते हुए भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहाकि युद्धाभ्यास गरुड़ दोनों वायुसेनाओं को सैन्य अभियानों के दौरान एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और आत्मसात करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। यह अभ्यास 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।
एयरचीफ वीआर चौधरी ने दोनों वायुसेनाओं केबीच बढ़ती अंतःक्रियाशीलता पर भी प्रकाश डाला, जो अभ्यास के प्रत्येक संस्करण केसाथ बढ़ रही है। गौरतलब हैकि यह अभ्यास 2003 से एक नियमित द्विपक्षीय अभ्यास के रूपमें आयोजित किया जा रहा है। युद्धाभ्यास गरुड़ VII एलसीए तेजस और हाल हीमें शामिल एलसीएच प्रचंड केलिए किसी अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेने का पहला अवसर है। युद्धाभ्यास में चार एफएएसएफ राफेल लड़ाकू विमान और एक ए-330 मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हैं। एलसीए और एलसीएच प्रचंड के अलावा भारतीय वायुसेना के दल में सुखोई-30 एमकेआई, राफेल और जगुआर लड़ाकू विमान एवं साथही एमआई-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं। भारतीय वायुसेना की टीम में फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट, एवाक्स, एईडब्ल्यू एंड सी और गरुड़ स्पेशल फोर्सेज जैसी कॉम्बैट एनेबलिंग एसेट्स भी शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]