स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 2 December 2022 05:21:42 PM
मुंबई। एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने एकबार फिरसे जोखिमभरा करतब किया है। इसबार यह हाईलाइन के आसपास है-एक ऐसा खेल खेलरहा है, जो हर किसी केलिए नहीं है और उसपर अत्यधिक सावधानी बरतने और ध्यान देने की आवश्यकता है। हाईलाइनिंग में एक इंच की रस्सी पर जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर एक लाइन पर चलने का उल्टा कार्य शामिल है जो औसत कमर बेल्ट से पतला होता है। एक लंबी लाइन पर चलने केलिए एथलेटिक्स, संतुलन, सहनशक्ति और सबसे महत्वपूर्ण मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता होती है।
हाइराइज और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स केप्रति अपने प्यार के बारेमें बात करते हुए विद्युत जामवाल ने कहाकि एक्सट्रीम स्पोर्ट्स मेरे लिए मेरे दिमाग और शरीर केबीच संबंध का अनुभव करने का एक शानदार तरीका है। उन्होंने कहाकि हाईलाइनिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें अत्यधिक ध्यान और संतुलन की आवश्यकता होती है, यह पता लगाना कि मेरी शारीरिक और मानसिक क्षमताएं क्या हैं और मैं कितनी दूर तक जा सकता हूं, यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा है।
विद्युत जामवाल ने अपनी शूटिंग शेड्यूल केबीच और बादमें कुछ शीर्ष हाइलाइंस केसाथ समय बिताया और दुनिया के सबसे बड़े हाइलाइंस मेसे एक पर चलने केलिए चले गए, जिसे दुनिया के बहुत कम लोगों ने करने का प्रयास किया है। वास्तव में हम यह देखने केलिए और इंतजार नहीं कर सकते कि इस एक्शन स्टार के पास हमारे लिए क्या है। गौरतलब हैकि विद्युत जामवाल स्टंट कलाकार और प्रशिक्षित मार्शल कलाकार भी हैं, इन्होंने तीन वर्ष की आयु से भारतीय मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु का प्रशिक्षण लिया है। इन्होंने तीन वर्ष की आयु से भारतीय मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु का प्रशिक्षण लिया है।