स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 20 December 2022 12:35:02 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए कहाकि पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन, तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान और केंद्रीय एजेंसियों को सहायता देने की अपनी योजनाओं केतहत देशमें पर्यटन अवसंरचना के विकास केलिए राज्य सरकारों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन एवं केंद्रीय एजेंसियों को सहायता प्रदान करता है। पर्यटन विकास मंत्री ने कहाकि पर्यटन मंत्रालय ने अब अपनी स्वदेश दर्शन योजना को स्वदेश दर्शन 2.0 के रूपमें नया स्वरुप दिया है, जिसका उद्देश्य पर्यटक और गंतव्य स्थल केंद्रित दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए स्थायी और जिम्मेदार पर्यटन स्थलों को विकसित करना है।
पर्यटन विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहाकि स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत गया और नालंदा का कायाकल्प किया जाएगा, जबकि पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुनौरा धाम को विकास केलिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बतायाकि योजनाओं केतहत विकास केलिए परियोजनाओं की पहचान, राज्य सरकारों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासनों एवं केंद्रीय एजेंसियों के परामर्श से की जाती है और धन की उपलब्धता, उपयुक्त विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुति, योजना के दिशानिर्देशों का पालन और पहले जारी की गई धनराशि के उपयोग आदि को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं को मजूरी दी जाती है।