स्वतंत्र आवाज़
word map

सुखोई-30 विमान से ब्रह्मोस ने लक्ष्य को भेदा

विस्तारित रेंज वाली मिसाइलों तक वायुसेना की रणनीतिक पहुंच

बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में एक युद्धपोत पर लगाया सटीक निशाना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 30 December 2022 12:53:58 PM

successful test of brahmos from sukhoi-30 aircraft

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 एमकेआई विमान से युद्धपोत के निर्धारित लक्ष्य पर ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ब्रह्मोस मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में एक युद्धपोत पर सटीक निशाना लगाकर परीक्षण के वांछित उद्देश्यों को हासिल किया, इसके साथही भारतीय वायुसेना ने अब बहुत लंबी दूरी पर सतह केसाथ-साथ समुद्री लक्ष्यों पर भी सुखोई-30 एमकेआई विमान से सटीकता से हमले की मारक क्षमता में वृद्धि हासिल कर ली है।
सुखोई-30 एमकेआई विमान के उच्च प्रदर्शन केसाथ ही समन्वित मिसाइल की विस्तारित रेंज क्षमता वायुसेना को एक रणनीतिक पहुंच उपलब्ध कराती है और इसे भविष्य के युद्ध क्षेत्रों में दुश्मन पर हावी होने की क्षमता प्रदान करती है। भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना, डीआरडीओ, बीएपीएल, एचएएल के समर्पित और सहक्रियाशील प्रयासों ने इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]