स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस शिविर शुरू

विभिन्न आयोजन कैडेटों के व्यक्तित्व व नेतृत्व गुणों का विकास

एनसीसी के डीजी ने शिविर के लिए कैडेटों को प्रोत्‍साहित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 2 January 2023 05:10:22 PM

national cadet corps republic day camp begins

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस शिविर-2023 आज से करियप्पा परेड ग्राउंड दिल्ली कैंट में शुरू हो चुका है। शिविर में सभी 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों से 710 लड़कियों सहित कुल 2,155 कैडेटों को शामिल किया गया है, जो लगभग एक महीने चलने वाले इस शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर का समापन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ होगा। शिविर में भाग ले रहे कैडेटों में जम्मू-कश्मीर के 114 और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 120 कैडेट भी शामिल हैं। शिविर के दौरान कैडेट्स सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एकता जागरुकता कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति, रक्षामंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ और तीनों सेना प्रमुखों सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस शिविर का दौरा करेंगे।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए उनको शिविर में पूरे मन से भाग लेने और प्रत्येक गतिविधि से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने केलिए प्रोत्‍साहित किया। उन्होंने कहाकि युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं और समाज की अपेक्षाओं को शामिल करने केलिए प्रशिक्षण दर्शन को परिष्कृत किया गया है। उन्होंने कहाकि व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व गुणों और कैडेटों के सॉफ्ट कौशल को बेहतर बनाने पर ध्‍यान केंद्रित किया गया है, ताकि उन्हें भविष्य केलिए तैयार किया जा सके। गणतंत्र दिवस शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस की रनअप में होनेवाले महत्वपूर्ण आयोजनों के जरिए देशकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को उजागर करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य कैडेटों के व्यक्तित्व कौशल में वृद्धि करना और उनकी मूल्य प्रणाली को मजबूत बनाना भी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]