स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया में किया संशोधन

ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर पंजीकरण हेतु सूचना अपलोड

अग्निवीरों की भर्ती रैली से पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 17 February 2023 12:15:40 PM

indian army logo

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने जूनियर कमीशंड अधिकारी एवं अन्य रैंक में अग्निवीरों केलिए भर्ती प्रक्रिया में संशोधन की घोषणा की है। संशोधित भर्ती प्रक्रिया के अनुसार भर्ती रैली से पहले कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण केलिए अधिसूचना अपलोड कर दी गई है। आवेदनों केलिए ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक खुले हैं, जहां उम्मीदवार अपनी आयु, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मानदंड और अन्य योग्यता आवश्यकताओं (क्यूआर) के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
सेना में भर्ती तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करनेवाले सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किएगए उम्मीदवारों को संबंधित सेना भर्ती कार्यालय के तय किएगए स्थान पर भर्ती रैली केलिए बुलाया जाएगा, जहां वे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण से गुजरेंगे। तीसरे और आखिरी चरण में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 केबीच भारतभर में लगभग 175-180 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करने की योजना है। ऑनलाइनप्रवेश परीक्षा केलिए 'रजिस्टर कैसे करें' और 'कैसे अप्लाई करें' पर शैक्षिक वीडियो ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट और यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है।
ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा केलिए शुल्क 500 रुपये प्रति उम्मीदवार है, जिसका 50 प्रतिशत हिस्सा भारतीय सेना वहन करेगी। उम्मीदवारों को आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वे ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने केलिए स्थानों के पांच विकल्प भी दे सकते हैं। बदली हुई प्रक्रिया भर्ती के दौरान उन्नत संज्ञानात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगी और इसके परिणामस्वरूप देशभर में व्यापक और बेहतर पहुंच होगी। यह भर्ती रैलियों में एकत्रित होने वाली बड़ी भीड़ कोभी कम करेगा और चिकित्सा परीक्षा केलिए जानेवाले उम्मीदवारों की संख्या को कम करने के अलावा उनके आयोजन में प्रशासनिक प्रतिबद्धताओं को कम करेगा। इससे प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित, लागू करने में आसान और वर्तमान तकनीक को ध्यान में रखते हुए बेहतर होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]