स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 11 March 2023 12:25:34 PM
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना केलिए छह डोर्नियर-228 विमानों की खरीद हेतु करीब 667 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड केसाथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस विमान का उपयोग भारतीय वायुसेना रूट परिवहन की गतिविधियों और संचार संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति केलिए करती है। इसके अलावा इनका उपयोग वायुसेना के परिवहन पायलटों के प्रशिक्षण केलिए भी किया गया है।
वायुसेना केलिए छह डोर्नियर विमानों की वर्तमान खेप उन्नत एवं कम ईंधन की खपत वाले इंजन केसाथ पांच ब्लेड से सुसज्जित समग्र प्रोपेलर केसाथ खरीदी जा रही है। ये डोर्नियर विमान पूर्वोत्तर क्षेत्र के सीमित रूपसे तैयार एवं छोटे रनवे और भारत की द्वीप श्रृंखलाओं से मध्यम दूरी की संचालन गतिविधियों केलिए आदर्श रूपसे अनुकूल हैं। इन विमानों के शामिल होने से दूर-दराज के इलाकों में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी।