स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा मंत्रालय ने यूडीपीएल से किया अनुबंध

गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्ड का आधुनिकीकरण

लगभग 470 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 April 2023 12:57:09 PM

ministry of defense signed contract with udpl

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने अल्ट्रा डायमेंशंस प्राइवेट लिमिटेड विशाखापत्तनम केसाथ गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्ड के आधुनिकीकरण केलिए लगभग 470 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। ये यार्ड गोवा और कोच्चि में नौसेना के विमानों, एयरो इंजन, रोटेबल्स और परीक्षण उपकरणों की मरम्मत का काम करते हैं। भारतीय नौसेना के बेड़े में नवीनतम अत्याधुनिक विमानों को शामिल करने केलिए नौसेना के विमान यार्डों में मौजूदा रखरखाव और मरम्मत सुविधाओं के आधुनिकीकरण की आवश्यकता है, ताकि विमानन मेंटेनंस की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने में तकनीकी और क्षमतागत खाई को पाटा जा सके।
नौसेना विमान यार्ड के आधुनिकीकरण में अत्याधुनिक ऑटोमेटेड मशीनरी और कॉम्पोज़िट रिपेयर बे केसाथ रिपेयर सुविधाएं शामिल हैं। यह परियोजना तीन वर्ष की अवधि में 1.8 लाख से ज्यादा मानव दिवसों का रोज़गार सृजित करेगी। यह आधुनिकीकरण नौसेना विमानन प्लेटफार्मों की ऑपरेशनल रेडीनेस को बढ़ाएगा और मरम्मत से जुड़े कार्यों केलिए बाहरी एजेंसियों और विदेशी मूल के उपकरण निर्माताओं पर निर्भरता कम करेगा। यह प्रोजेक्ट 'आत्मनिर्भर भारत' का गौरवशाली ध्वजवाहक होगा। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने 24 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना के निगरानी सलाहकार के रूपमें मेकॉन लिमिटेड रांची केसाथ भी एक अनुबंध किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]