स्वतंत्र आवाज़
word map

'बाबासाहेब की जीवन यात्रा बेहद प्रेरणादायक'

आंबेडकर जयंती पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अंबेडकर सर्किट रवाना

यात्री करेंगे बाबासाहेब के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 April 2023 01:39:17 PM

bharat gaurav tourist train leaves on ambedkar circuit on ambedkar jayanti

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन संस्कृति एवं डोनर मंत्री जी किशन रेड्डी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर समारोहपूर्वक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर आंबेडकर सर्किट केलिए रवाना किया। जी किशन रेड्डी ने इस अवसर पर कहाकि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन की झलक दिखाना, घरेलू पर्यटन और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने बतायाकि नरेंद्र मोदी सरकार ने न केवल भारत, बल्कि लंदन में भी बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर से संबंधित स्थलों को विकसित कराया है।
जी किशन रेड्डी ने कहाकि मोदी सरकार ने दुनियाभर में डॉ भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को बढ़ावा देने केलिए अनेक कदम उठाए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहाकि देखो अपना देश श्रृंखला केतहत एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा देने केलिए भारत गौरव ट्रेन एक प्रभावी कदम है। उन्होंने उल्लेख कियाकि बाबासाहेब ने अपने जीवन में बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया और वर्गीकरण में अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने एवं जाति के आधार पर भेदभाव को दूर करने की उनकी जीवन यात्रा बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहाकि बाबासाहेब ने जीवनभर समानता और भाईचारे केलिए अनुकरणीय कार्य किया और यह ट्रेन उस समानता की प्रतिनिधि है, इसमें यात्रा करनेवाले बाबासाहेब के सिद्धांतों के बारेमें बहुत सी यादें और ज्ञान लेकर वापस आएंगे।
पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आईआरसीटीसी ने 14 अप्रैल से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 8 दिन के विशेष दौरेपर आंबेडकर सर्किट पर अपना पहला कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें बाबासाहेब के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों नई दिल्ली, महू, नागपुर और पवित्र बौद्ध स्थल सांची, सारनाथ, गया, राजगीर और नालंदा की यात्रा शामिल है। इसमें नई दिल्ली में बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर मेमोरियल एक प्रमुख आकर्षण होगा। ट्रेन में पर्यटकों केलिए ताजा शाकाहारी भोजन से सुसज्जित पेंट्री कार है, ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। गौरतलब हैकि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 7 रात और 8 दिन की आंबेडकर सर्किट यात्रा पर रवाना हुई। यह ट्रेन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुकी, जहां से पर्यटकों को नई दिल्ली में बसों से बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर मेमोरियल के दर्शन केलिए ले जाया गया।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का अगला पड़ाव डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मस्थान मध्यप्रदेश के महू में होगा। इसके बाद ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ेगी, जहां पर्यटक नवयान बौद्ध धर्म के प्रतिष्ठित स्‍मारक दीक्षाभूमि के दर्शन केलिए जाएंगे। ट्रेन नागपुर से सांची की ओर प्रस्थान करेगी, सांची के दर्शनीय स्थलों में स्तूप और अन्य बौद्ध स्थल शामिल हैं। वाराणसी अगला गंतव्य है, सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा दिन के दर्शनीय स्थलों का हिस्सा होगी। गया अगला और आखिरी गंतव्य है, जहां ट्रेन यात्रा के छठे दिन पहुंचेगी। पवित्र स्थल बोधगया में पर्यटक प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर और अन्य मठों की यात्रा करेंगे। अगले दिन पर्यटक सड़क मार्ग से राजगीर और नालंदा के दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगे। बौद्ध स्थल और नालंदा के खंडहर गंतव्य के प्रमुख स्थल हैं। यात्रा समाप्त होने पर ट्रेन गया से नई दिल्ली प्रस्थान करेगी।
भारत गौरव ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन केसाथ-साथ सार्वजनिक घोषणाओं केलिए इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साफ-सुथरे शौचालयों से लेकर पर्यटकों केलिए हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन में विशेष रुचि वाले सर्किट को बढ़ावा देने केलिए भारत सरकार की पहल देखो अपना देश की तर्ज पर की गई है। इस विशेष पहल को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने केलिए पर्यटन मंत्रालय ने एक परिचय यात्रा का आयोजन किया है। टूर ऑपरेटरों, टूर गाइडों, पत्रकारों, बौद्ध संघों, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों सहित हितधारकों का एक समूह 14 अप्रैल को शुरू हुए इस एफएएम ट्रिप का हिस्सा होगा। इस बारेमें अधिक जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर उपलब्ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]