स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 7 May 2023 11:52:07 AM
राजौरी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में थलसेना के बेस कैंप गए, जहां उन्होंने भारतीय सेना की परिचालन तैयारियों और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। रक्षामंत्री ने इस दौरान सैनिकों से बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देशसेवा का कर्तव्य निभाने केलिए उनके साहस और उत्साह की सराहना की। रक्षामंत्री ने कहाकि कठिन क्षेत्रों में भारतीय सैनिकों के अतुलनीय साहस, प्रतिबद्धता और निरंतर सतर्कता के कारण भारत और प्रत्येक भारतवासी सुरक्षित महसूस करता है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों से कहाकि सरकार और देश के लोग हमेशा सशस्त्र बलों केसाथ हैं। उन्होंने सैनिकों को इसी समर्पण और बहादुरी केसाथ देशसेवा केलिए प्रेरित किया। रक्षामंत्री ने राजौरी में देश की रक्षा-सुरक्षा केलिए सर्वोच्च बलिदान देनेवाले बहादुर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहाकि देश और देशवासियों की सुरक्षा केलिए इन वीरों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी उपस्थित थे।