स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 16 June 2023 11:33:07 AM
बैंगलुरू। भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने स्वदेशी लड़ाकू विमान परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने केलिए नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर, एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बैंगलुरू के तेजस प्रभाग का दौरा किया। वह खुद एक उत्सुक प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं। वह लड़ाकू विमानों के विकास एवं विनिर्माण में आत्मनिर्भरता केलिए भारतीय वायुसेना के आत्मनिर्भर भारत प्रयासों का संचालन कर रहे हैं। एयर मार्शल ने अपने इस दौरे के दौरान हल्के लड़ाकू विमान तेजस के सीरीज प्रोडक्शन ट्रेनर-01 को उड़ाया, जो अपनी क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने केलिए अंतिम दौर के विकास परीक्षण से गुजर रहा है।
फिलहाल भारतीय वायुसेना हल्के लड़ाकू विमान एमके 1 केसाथ उड़ान भरती है और उसके पास 83 हल्के लड़ाकू विमान एमके 1ए का ऑर्डर लंबित है। तेजस डिवीजन के दौरे के दौरान एचएएल की टीम ने डीसीएएस को प्रशिक्षण विमान के उत्पादन की स्थिति और एलसीए एमके 1ए की डिलीवरी की योजना के बारेमें जानकारी दी। घरेलू लड़ाकू हेलीकॉप्टर के उत्पादन की स्थिति का आकलन करने केलिए वे हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड के उत्पादन संयंत्र देखने भी गए। गौरतलब हैकि भारतीय वायुसेना केलिए 10 एलसीएच लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन विमान की डिलीवरी पूरी होने वाली है, साथही भारतीय वायुसेना और थलसेना केलिए 145 सीरीज प्रोडक्शन एलसीएच के ऑर्डर को पूरा करने केलिए सीरीज प्रोडक्शन विमान का उत्पादन जल्द शुरू होने की संभावना है।