स्वतंत्र आवाज़
word map

नौसेना का इंटरैक्टिव सम्मेलन और बी2बी सत्र

देश में मेक इन इंडिया विज़न के अनुरूप स्वदेशीकरण को बढ़ावा

'नौसेना की स्वदेशीकरण आवश्यकताएं: उद्योगों केलिए अवसर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 26 June 2023 05:22:07 PM

naval interactive conference and b2b session

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से 'भारतीय नौसेना की स्वदेशीकरण आवश्यकताओं: उद्योगों केलिए अवसर' विषय पर एक इंटरैक्टिव सम्मेलन और बी2बी सत्र फिक्की फेडरेशन हाउस नई दिल्ली के हरिशंकर सिंघानिया आयोग सभागार में शुरू हुआ। भारतीय नौसेना के मटेरियल प्रमुख वाइस एडमिरल संदीप नैथानी सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। उन्‍होंने मुख्‍य भाषण देते हुए कहाकि भारतीय नौसेना ने 1960 के दशक से शुरू होकर स्वदेशीकरण की एक लंबी यात्रा की है और यह वास्तव में प्रभावशाली हैकि फिक्की ने कितनी लगन से उपकरणों और प्रौद्योगिकी के विकास में पारस्परिक हित के क्षेत्रों की पहचान की है। इस सम्मेलन में 100 से अधिक उद्योग, एमएसएमई और स्टार्टअप्‍स शामिल हुए।
एडमिरल संदीप नैथानी ने कहाकि भारतीय नौसेना ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित समुद्री रक्षा परियोजनाओं के विकास केलिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आईआईटी हैदराबाद में एक सहविकास प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र की स्थापना की है। इस सम्मेलन ने उद्योग, एमएसएमई एवं स्टार्टअप्‍स को नौसेना कर्मियों केसाथ बातचीत करने तथा हितधारकों को रक्षाक्षेत्र में आत्मनिर्भरता अर्जित करने की दिशा में भारतीय नौसेना की स्वदेशीकरण योजनाओं के बारेमें सामूहिक रूपसे विचार-विमर्श करने केलिए एक मंच प्रदान किया। भारतीय नौसेना और उद्योग, एमएसएमई एवं स्टार्टअप्‍स के मध्‍य समर्पित बी2बी विचार-विमर्श और 'लक्षित गोलमेज' चर्चाओं के हिस्से के रूपमें नौसेना की प्रमुख स्वदेशीकरण आवश्यकताओं के बारेमें चर्चा की गई। गौरतलब हैकि इन प्रयासों से नरेंद्र मोदी सरकार के 'मेक इन इंडिया' विज़न के अनुरूप स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]