स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी फ्रांस-यूएई यात्रा के लिए रवाना

प्रस्थान पूर्व वक्तव्य में साझा कीं राजकीय यात्रा की मुख्य बातें

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पहले फ्रांस, फिर यूएई जाएंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 July 2023 12:05:28 PM

pm leaves for france-uae visit

नई दिल्ली/ पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर प्रस्थान पूर्व एक वक्तव्य में कहा हैकि वह अपने मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर आज से 14 जुलाई तक फ्रांस के राजकीय दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहाकि यह यात्रा इसलिए विशिष्ट है, क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों केसाथ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बास्टील-डे पर पेरिस में होनेवाले समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूपमें सम्मिलित होना है, बास्टील-डे परेड में भारत की तीनों सेनाओं का दल भी हिस्सा ले रहा है, भारतीय वायुसेना इस अवसर पर फ्लाईपास्ट का प्रदर्शन करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि इसवर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की वर्षगांठ है, गहरे विश्वास और संकल्प में निहित हमारे दोनों देशों केबीच रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों केबीच मेल-मिलाप सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीबी सहयोग हो रहा है, हम क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर भी मिलकर काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से अपनी मुलाकात और विस्तृत विषयों पर चर्चा करने केलिए उत्सुक हैं, ताकि दीर्घकालीन और समय पर खरी उतरने वाली हमारी साझेदारी अगले 25 वर्ष के कालखंड में और तेजीसे आगे बढ़े। उन्होंने कहाकि वर्ष 2022 की उनकी पिछली फ्रांस यात्रा केबाद से उन्हें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने के अनेक अवसर मिले हैं, हालही मई 2023 में जी-7 शिखर वार्ता के दौरान जापान के हिरोशिमा में वह उनसे मिले थे।
नरेंद्र मोदी ने कहाकि वह फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शल और नेशनल असेम्बली की अध्यक्ष येल ब्रॉन पिवे सहित फ्रांस के नेतृत्व से बातचीत करने केलिए भी उत्सुक हैं। उन्होंने बतायाकि यात्रा के दौरान उन्हें ऊर्जावान भारतीय समुदाय, दोनों देशों के दिग्गज सीईओ और फ्रांस के प्रसिद्ध महानुभावों से मिलने का अवसर मिलेगा एवं विश्वास व्यक्त कियाकि उनकी इस यात्रा से भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। पेरिस से प्रधानमंत्री 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात की राजकीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह यूएई के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक अपने मित्र शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान से मिलने केलिए उत्सुकता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहाकि हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों केबीच गहरे मेल-मिलाप जैसे विस्तृत क्षेत्रों में सहयोग करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि पिछले वर्ष राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद और वह भावी साझेदारी का रोडमैप बनाने पर सहमत हुए थे और वह उनके साथ चर्चा करने की प्रतीक्षा में हैंकि कैसे वे अपने रिश्तों को और गहरा बना सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने बतायाकि संयुक्त अरब अमीरात इस वर्ष के अंततक यूएनएफसीसी यानी कॉप-28 के पक्षकारों के 28वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि वह जलवायु सम्बंधी कार्यवाही को तेज करने के बारेमें वैश्विक सहयोग को मजबूत बनाने पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, ताकि पेरिस समझौते केतहत ऊर्जा अंतरण एवं क्रियांवयन को संभव बनाया जा सके। प्रधानमंत्री ने विश्वास जतायाकि संयुक्त अरब अमीरात की उनकी इस यात्रा से भारत-यूएई समग्र रणनीतिक साझेदारी का एक नया अध्याय शुरू होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]