स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-पापुआ न्यू गिनी के समुद्री संबंध गहरे

पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे भारत के आईएनएस सह्याद्री और कोलकाता

भारतीय नौसेना की पीएनजी रक्षाबलों केसाथ व्‍यापक गतिविधियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 3 August 2023 06:29:47 PM

india's ins sahyadri and kolkata arrive at port moresby

मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी)। पापुआ न्यू गिनी केसाथ समुद्री साझेदारी और सहयोग को प्रगाढ़ बनाने केलिए पूर्वी आईओआर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता पोर्ट मोरेस्बी पहुंच चुके हैं। इस पोर्ट कॉल के दौरान दोनों जहाजों के चालक दल पीएनजी रक्षाबलों के कर्मियों केसाथ पेशेवर बातचीत, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, योग सत्र और जहाजों के दौरे सहित व्‍यापक गतिविधियों में शामिल होंगे। पोर्ट कॉल का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में भारत और पापुआ न्यू गिनी के संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है।
भारतीय नौसेना के आईएनएस सह्याद्रि स्वदेशी रूपसे डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट-17 क्लास मल्टीरोल स्टील्थ फ्रिगेट्स का तीसरा जहाज है और इसकी कमान कैप्टन राजन कपूर संभाल रहे हैं। आईएनएस कोलकाता स्वदेशी रूपसे डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट-15ए क्‍लास डेस्‍ट्रॉयर का पहला जहाज है और इसकी कमान कैप्टन शरद सिंसुनवाल संभाल रहे हैं। दोनों जहाजों का निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड मुंबई में किया गया है और ये त्रिआयामों खतरों का सामना करने में सक्षम आधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]