स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना उप प्रमुख ने एचटीटी-40 उड़ाया

प्रारंभिक पायलटों की प्रशिक्षण गुणवत्ता और सुदृढ़ होगी

नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित एचटीटी-40

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 8 September 2023 03:59:40 PM

air force deputy chief flies htt-40

बेंगलुरु। वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने बेंगलुरु में आज बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर एयरक्राफ्ट-40 में बैठकर आसमान में उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का निर्मित एचटीटी-40 विमान स्वदेश में डिजाइन किया गया है और एचएएल के विमान अनुसंधान एवं डिजाइन केंद्र ने इसे विकसित किया है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर आधारित है। एचटीटी-40 एक पूरा एरोबेटिक विमान है, जो चार ब्लेड वाले टर्बो-प्रोप इंजन से संचालित है।
ट्रेनर एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर एयरक्राफ्ट-40 एक अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट, आधुनिक एवियोनिक्स और जीरो-जीरो इजेक्शन सीट सहित नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है। ट्रेनर एयरक्राफ्ट-40 की अधिकतम गति 450 किलोमीटर प्रतिघंटा और अधिकतम सर्विस सीलिंग छह किलोमीटर है। एचटीटी-40 ने पहलीबार 31 मई 2016 को उड़ान भरी भी और 6 जून 2022 को सिस्टम स्तर का प्रमाणपत्र प्राप्त किया था। सैन्य उड़ान योग्यता और प्रमाणन केंद्र की मंजूरी से पूरा विमान अभी चल रहा है। भारतीय वायुसेना ने 70 विमानों की आपूर्ति केलिए एचएएल केसाथ एक अनुबंध किया हुआ है, जिसका प्रवेश 15 सितंबर 2025 को शुरू होगा और 15 मार्च 2030 तक जारी रहेगा।
हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर एयरक्राफ्ट-40 की खरीद केलिए एक पूर्ण मिशन सिम्युलेटर भी शामिल होगा, जो हवाई प्रशिक्षण का पूरक होगा, इससे पायलट उड़ान से पहले जमीन पर विभिन्न अभ्यास कर सकेंगे। एचटीटी-40 भारतीय सशस्त्र बलों के प्रारंभिक पायलटों की प्रशिक्षण गुणवत्ता को बढ़ावा देगा। एचटीटी-40 भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' की कल्पना के अनुरूप रक्षा और विमानन क्षेत्र में अधिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक और कदम है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]