स्वतंत्र आवाज़
word map

'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक

समिति के अध्यक्ष ने प्रस्तुत की बैठक के एजेंडे की रूपरेखा

एक राष्ट्र एक चुनाव मुद्दे पर सुझाव एवं विचार भी आमंत्रित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 September 2023 04:40:48 PM

preliminary meeting on 'one nation one election'

नई दिल्ली। भारत में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' कराने से संबंधित मुद्दे की जांच करने और उसपर सिफारिशें करने केलिए 2 सितंबर 2023 की अधिसूचना के माध्यम से हालही में गठित उच्चस्तरीय समिति ने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आज प्रारंभिक बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व नेता विपक्ष राज्यसभा गुलाम नबी आज़ाद, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे एनके सिंह, पूर्व महासचिव लोकसभा डॉ सुभाष सी कश्यप, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने बैठक में भाग लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे बैठक में आभासी रूपसे शामिल हुए। सबसे बड़ी एकल पार्टी के नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी बैठक में शामिल नहीं हुए।
एक राष्ट्र एक चुनाव की उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने बैठक के एजेंडे की रूपरेखा बताई। उन्होंने समिति के कामकाज के तौर-तरीकों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहाकि समिति ने निर्णय लिया हैकि समिति देश में साथ-साथ निर्वाचन के मुद्दे पर सुझाव मांगने केलिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों, राज्यों की सत्‍ताधारी राजनीतिक पार्टियों, संसद में प्रतिनिधित्‍व रखने वाली राजनीतिक पार्टियों, अन्‍य मान्‍यता प्राप्‍त राज्‍य राजनीतिक पार्टियों को आमंत्रित करेगी। इसके अतिरिक्‍त समिति देश में साथ-साथ निर्वाचन के मुद्दे पर सुझाव या दृष्‍टिकोण प्रदान करने केलिए भारत के विधि आयोग को भी आमंत्रित करेगी। धन्यवाद ज्ञापन केसाथ यह बैठक समाप्त हुई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]