स्वतंत्र आवाज़
word map

'तेजस आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण का प्रतीक'

वायुसेना विश्वस्तरीय स्वदेशी लड़ाकू विमान से लैस-रक्षा राज्यमंत्री

बेंगलुरु में समारोहपूर्वक वायुसेना को एलसीए तेजस ट्विन सीटर सौंपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 5 October 2023 04:36:04 PM

tejas a symbol of self-reliant defense manufacturing

बेंगलुरु। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा हैकि एलसीए तेजस भारत की रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की उल्लेखनीय यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने कहाकि यह रक्षा विनिर्माण कार्यक्रम विदेशी विमानों पर देश की निर्भरता को कम करने की प्रतिबद्धता का एक शानदार उदाहरण है और यह आत्मनिर्भर भारत केलिए आशा की किरण के रूपमें काम करता है। रक्षा राज्यमंत्री ने आज बेंगलुरु में समारोहपूर्वक भारतीय वायुसेना को एलसीए तेजस ट्विन सीटर सौंपा। रक्षा राज्यमंत्री ने कहाकि एलसीए तेजस कार्यक्रम निरंतर समर्पण और नवाचार की एक प्रेरक गाथा है, जिसकी शुरुआत भारतीय वायुसेना को एक विश्वस्तरीय स्वदेशी लड़ाकू विमान से लैस करने के सपने में निहित थी।
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहाकि एलसीए तेजस विनिर्माण कार्यक्रम की शुरुआत में कई लोगों का मानना थाकि यह बहुत महत्वाकांक्षी सपना है, लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी, डीआरडीओ प्रयोगशाला, सीईएमआईएलएसी, डीजीएक्यूए, पीएसयू, आईएएफ और अनगिनत संस्थानों के पुरुष और महिलाओं ने साबित कर दियाकि जब देश का हित पहले आता है तो कुछभी असंभव नहीं है और सभी संस्थान इस महत्वपूर्ण उद्देश्य को पूरा करने केलिए एकसाथ आ गए। एलसीए तेजस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहाकि देश ने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान बनाने का बहुत जरूरी ज्ञान प्राप्त किया एवं एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र मज़बूत और विकसित किया है।
अजय भट्ट ने कहाकि तेजस के विकास ने भारत में एक मजबूत रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग के विकास को बढ़ावा दिया है, इसने अनगिनत छोटे और मध्यम दर्जें के उद्यमों, अनुसंधान संस्थानों और कुशल श्रमिकों केलिए अवसर पैदा किए हैं, जिन्होंने इस परियोजना के विभिन्न पहलुओं में योगदान दिया है। गौरतलब हैकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की पहली श्रृंखला प्रोडक्शन ट्विन सीटर एलसीए तेजस बहुउद्देश्यी, चपलता और अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित है तथा यह भारतीय वायुसेना पायलटों को उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान करेगा। वायुसेना ने पहले ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 83 एलसीए का ऑर्डर दे दिया है। समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, सीएमडी एचएएल अनंतकृष्णननजी, एडीए के महानिदेशक डॉ गिरीश एस देवधरे, सीईएमआईएलएसी के मुख्य कार्यकारी एपीवीएस प्रसाद, वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित प्रमुख रूपसे उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]