स्वतंत्र आवाज़
word map

जम्मू कश्मीर में बने अद्वितीय राजमार्ग

मारोग सुरंग के साथ सेतु लेन का निर्माण कार्य पूरा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने दी जानकारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 8 October 2023 03:11:03 PM

unique highway built in jammu and kashmir

जम्मू। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर में राजमार्ग बुनियादी ढांचा की प्रतिबद्धता व्यक्त करतेहुए कहा हैकि जम्मू और कश्मीर में अनुमानित लागत पर 395 मीटर (2-लेन) मारोग सुरंग केसाथ 250 मीटर सेतु (2-लेन) का 82 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। नितिन गडकरी ने कहाकि यह अवसंरचना एनएच-44 के रामबन से बनिहाल खंड केसाथ स्थित है। बड़ी परियोजना के हिस्से के रूपमें यह 645 मीटर का खंड, न केवल यात्रा की दूरी को 200 मीटर तक कम कर देगा, खड़ी ढलानों को कम करेगा, बल्कि प्रसिद्ध सीता राम पासी स्लाइड क्षेत्र केलिए एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी प्रदान करेगा।
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहाकि इसके अतिरिक्‍त यह चुनौतीपूर्ण मार्गों की ढलानों को दरकिनार करते हुए वाहनों के सुचारू प्रवाह की सुविधा प्रदान करता है। नितिन गडकरी ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत हमने जम्मू और कश्मीर में अद्वितीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दृढ़ता से बरकरार रखा है। उन्होंने कहाकि यह रूपांतरकारी विकास न केवल क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देता है, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूपमें इसके आकर्षण को भी बढ़ावा देता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]