स्वतंत्र आवाज़
word map

हॉलीवुड अभिनेता को सत्यजीत रे अचीवमेंट

सिनेमाई उत्कृष्टता कार्यक्रम आईएफएफआई में होंगे सम्मानित

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 15 October 2023 11:58:29 AM

satyajit ray achievement to hollywood actor (file photo)

नई दिल्ली। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 54वां संस्करण सिनेमाई उत्कृष्टता का एक भव्य कार्यक्रम होगा, क्योंकि प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस, उनकी पत्नी अभिनेत्री एवं समाजसेवी कैथरीन ज़ेटा जोन्स तथा भारतीय फिल्म निर्माता और परसेप्ट लिमिटेड एवं सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के संस्थापक शैलेंद्र सिंह को उनकी असाधारण उपलब्धियों केलिए सम्मानित किया जाएगा। हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा जाएगा। भारतीय फिल्म निर्माता और परसेप्ट लिमिटेड तथा सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के संस्थापक शैलेंद्र सिंह फिल्म उद्योग में अपने 25 साल पूरे होने का समारोह मना रहे हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट करके यह घोषणा की। आईएफएफआई 54 वैश्विक सिनेमाई कैलेंडर में एक उल्लेखनीय कार्यक्रम है।
हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस ने दो अकादमी पुरस्कार, पांच गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और एक एमी पुरस्कार हासिल किया है। वॉल स्ट्रीट (1987), बेसिक इंस्टिंक्ट (1992), फॉलिंग डाउन (1993), द अमेरिकन प्रेसिडेंट (1995), ट्रैफिक (2000) और बिहाइंड द कैंडेलब्रा (2013) जैसी अविस्मरणीय फिल्मों में उनकी अद्वितीय भूमिकाओं ने सिनेमा के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है। माइकल डगलस ने वन फ़्लू ओवर द कूकूज़ नेस्ट (1975), द चाइना सिंड्रोम (1979) और द गेम (1999) जैसी प्रशंसित कई फिल्मों का निर्माण किया है। वर्ष 1998 में परमाणु अप्रसार और छोटे हथियारों तथा हल्के हथियारों के अवैध व्यापार को रोकने सहित निरस्त्रीकरण मुद्दों केप्रति उनकी प्रतिबद्धता केलिए उन्हें संयुक्तराष्ट्र का शांतिदूत नियुक्त किया गया था। विशेष रूपसे उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल में मानद पाम डी' ओर से सम्मानित किया गया था, जो वैश्विक फिल्मजगत पर उनके स्थायी प्रभाव का एक बड़ा प्रमाण है। कैथरीन ज़ेटा जोन्स, जो अपने आपमें एक कुशल अभिनेत्री हैं, सिनेमा में अपने उत्कृष्ट योगदान और मानवसेवा केप्रति अपनी प्रतिबद्धता केलिए विख्यात हैं। उनके करियर में ट्रैफिक (2000), शिकागो (2002) और द मास्क ऑफ ज़ोरो (1998) जैसी फिल्मों में अविस्मरणीय अभिनय शामिल हैं, जिससे उन्हें आलोचकों की प्रशंसा और अनगिनत सराहनाएं प्राप्त हुई हैं। वह एक अकादमी पुरस्कार विजेता हैं और एक ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
माइकल डगलस को कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान मार्चे डू फिल्म में इंडिया पवेलियन में सम्मानित किया गया था, जो फिल्म उद्योग पर उनके वैश्विक प्रभाव को रेखांकित करता है। आईएफएफआई के 54वें हिस्से में माइकल डगलस और कैथरीन ज़ेटा जोन्स भी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शैलेंद्र सिंह के आयोजित विशेष संवाद सत्र में भाग लेंगे। शैलेंद्र सिंह ने फिर मिलेंगे (2004) और कांचीवरम (2008) प्रशंसित फिल्मों से व्यापक पहचान हासिल की है और फिल्म कांचीवरम केलिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया है। सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से इससे पूर्व कई अन्य प्रमुख फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है, इनमें बर्नार्डो बर्तोलुची (आईएफएफआई 30), कार्लोस सौरा (आईएफएफआई 53), मार्टिन स्कॉर्सेस (आईएफएफआई 52), दिलीप कुमार (आईएफएफआई 38), क्रिज़्सटॉफ ज़ानुसी (आईएफएफआई 43) और वोंग कार-वाई (आईएफएफआई 45) जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]