स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय सैन्‍य टुकड़ी कजाकिस्तान रवाना

थल और वायुसेना का 11 नवंबर तक संयुक्त सैन्य अभ्‍यास

एक्सरसाइज काज़िंड से दोनों देशों में रिश्ते और मजूबत होंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 October 2023 11:40:23 AM

indian military contingent leaves for kazakhstan

नई दिल्ली। कजाकिस्तान में संयुक्त सैन्य अभ्‍यास काज़िंड-2023 के 7वें संस्करण में भाग लेने केलिए भारतीय थलसेना और वायुसेना की 120 सैन्‍यकर्मियों वाली टुकड़ी रवाना हो चुकी है। इस सैन्याभ्यास का आयोजन आज से 11 नवंबर 2023 तक कतर, कजाकिस्तान में किया जाएगा। भारतीय सेना के दल में डोगरा रेजिमेंट की एक बटालियन के नेतृत्व में 90 सैन्‍यकर्मी शामिल हैं। कजाकिस्तान के सैन्‍य दल का प्रतिनिधित्व मुख्य रूपसे कजाख ग्राउंड फोर्सेज के दक्षिण क्षेत्रीय कमान के सैन्‍यकर्मी कर रहे हैं। सैन्‍याभ्यास के वर्तमान संस्करण में भारतीय सेना की टुकड़ियों केसाथ भारत की ओर से वायुसेना के 30 सैन्‍यकर्मी भी भाग ले रहे हैं।
भारत और कजाकिस्तान केबीच संयुक्त सैन्याभ्यास को वर्ष 2016 में मजबूत दोस्‍ती के रूपमें शुरू किया गया था। दूसरे संस्करण केबाद अभ्यास को कंपनीस्तरीय अभ्यास में अपग्रेड किया गया और इसका नाम बदलकर एक्सरसाइज काज़िंड कर दिया गया। इस वर्ष वायुसेना को शामिल करके इस सैन्याभ्यास को द्वि-सेवा अभ्यास के रूपमें अपग्रेड किया गया है। इस संस्करण में दोनों सैन्‍य पक्ष संयुक्तराष्ट्र के अधिदेश के अंतर्गत उपऔपचारिक वातावरण में आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन का अभ्यास करेंगे। ये टुकड़ियां संयुक्त रूपसे विभिन्न सामरिक अभ्यास करेंगी, इसमें छापेमारी, खोज और विनाश संचालन, छोटी टीम प्रविष्टि और निष्कर्षण संचालन आदि शामिल हैं। अभ्यास के कार्यक्षेत्र में काउंटर मानवरहित हवाई प्रणाली संचालन भी शामिल है।
एक्सरसाइज काज़िंड-2023 दोनों सैन्‍य पक्षों को एक-दूसरे की रणनीति, युद्ध अभ्यास और प्रक्रियाओं के बारेमें जानकारी प्राप्‍त करने का अवसर प्रदान करेगा, जो संयुक्तराष्ट्र कार्यक्षेत्र के अंतर्गत कार्य संचालन केलिए जरूरी है। संयुक्त प्रशिक्षण से अर्धशहरी और शहरी परिस्थितियों में संयुक्त सैन्य अभियान के संचालन केलिए अपेक्षित कौशल, लचीलापन और समन्वय विकसित होगा। दोनों सैन्य पक्षों को युद्ध कौशल के व्यापक स्पेक्ट्रम पर अभ्यास करने और एक-दूसरे से पारस्परिक रूपसे सीखने का अवसर प्राप्‍त होगा। यह प्रतिभागियों को विचारों का आदान-प्रदान और सर्वश्रेष्‍ठ अभ्‍यासों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। आशा हैकि एक्सरसाइज काज़िंड-2023 दोनों देशों की सेनाओं केबीच संबंधों को और भी अधिक प्रबल करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]