स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 6 November 2023 01:24:33 PM
नई दिल्ली। देशभर के 11 शहरों में 'आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ' के वैश्विक संदेश केसाथ बाइकर्स रैली आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने इस अभियान का हिस्सा बनकर देशवासियों से आयुर्वेद को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। बाइकर्स रैली का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को आयुर्वेद दिवस के वैश्विक संदेश 'आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ' से जोड़ना, आयुर्वेद की समृद्ध विरासत और जनकल्याणकारी सोच केसाथ आयुर्वेद के समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान दिल्ली और पटियाला, राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान लखनऊ, नागपुर, जयपुर, विजयवाड़ा, तिरुवनंतपुरम और अहमदाबाद में डॉ ए लक्ष्मीपति राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, कैप्टन श्रीनिवास मूर्ति केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान चेन्नई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल हेरिटेज हैदराबाद के सहयोग से देशभर के युवा बाइकर्स रैली से जुड़े और अपना सहयोग दिया।
आयुष मंत्रालय की इस पहल में देशभर के बाइकर्स ने ग्यारह शहरों में बाइकर्स समूहों का काफिला लेकर आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। दिल्ली से अनस और शिवम के नेतृत्व में ट्विन नोमैड्स बाइकर क्लब दिल्ली, ड्रैगन जेड क्लब के किरण पोलीपल्ली, विशाखापत्तनम से ओसवाल्ड स्मिथ डी, तमिलनाडु बाइकर्स एसोसिएशन के सदस्य टीएनबीएएम चेन्नई ने मिलकर आयुष मंत्रालय के इस देशव्यापी अभियान में अनगिनत बाइकर्स को जोड़ा और आयुर्वेद को अपनाने की वैश्विक सोच बनाने का संदेश दिया। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस अवसर पर बाइकर्स और आयोजकों को संदेश देते हुए कहाकि आयुर्वेद दिवस के पूर्व देशव्यापी बाइकर्स रैली के अभियान से देशभर के युवाओं के मन में आयुर्वेद केप्रति सकारात्मक लहर का संचार होगा और भविष्य के भारत को एक स्वस्थ और संगठित भारत बनाने का सपना साकार हो सकेगा।
आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि हमें आयुर्वेद दिवस के जरिए भारत की हजारों साल पुरानी आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाना है और आयुर्वेद को दुनियाभर में आम लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बनाना है। पंचकुला में 10 नवंबर को धन्वंतरि जयंती के दिन 8वें आयुर्वेद दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। आठवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में महीनेभर चलने वाले इस समारोह में देशभर के युवा लगातार जुड़ रहे हैं और आयुर्वेद को एक वैश्विक सोच बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। एक महीने तक चलने वाला यह अभियान दो दिवसीय समारोह केसाथ पंचकुला में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों केसाथ समाप्त होगा।