स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 10 November 2023 05:10:18 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन केसाथ आज देश की राजधानी नई दिल्ली में भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लिया। दोनों रक्षा मंत्रियों ने रक्षा और रणनीतिक विषयों पर गहन बातचीत की और रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने तथा दोनों पक्षों के रक्षा उद्योगों को एकसाथ मिलकर सहयोगपूर्वक सहविकास और रक्षा प्रणालियों का सहउत्पादन करने पर विशेष फोकस किया। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान केसाथ अपने रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ाने के उपायों और साधनों पर चर्चा की।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत-अमेरिका रक्षा औद्योगिक इकोसिस्टम, इंडस-एक्स की प्रगति की समीक्षा की, जिसे इस वर्ष जून में लॉंच किया गया था और इसका उद्देश्य भारत-अमेरिकी सरकारों, व्यवसायों और अकादमिक संस्थानों केबीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी तथा रक्षा औद्योगिक सहयोग का विस्तार करना है। राजनाथ सिंह ने कहाकि स्वतंत्र, खुले और नियमों से बंधे हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने केलिए भारत-अमेरिका साझेदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहाकि हमने अपने देशों केबीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर बात की है, रक्षा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं बहुत अधिक हैं। उन्होंने मजबूत रक्षा औद्योगिक जुड़ाव को बढ़ाकर और सभी क्षेत्रों में लचीली आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करके सहयोग के नए रास्ते पर बातचीत की।
अमेरीकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस अवसर पर बहरीन स्थित मुख्यालय वाली बहुपक्षीय संरचना, संयुक्त समुद्री बलों की पूर्ण सदस्यता बढ़ाने के भारत के निर्णय का स्वागत किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने असम में बरामद द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कुछ अमेरिकी सैन्य सामान अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन को सौंपे, जो अमेरिकी रक्षा पीओडब्ल्यू एमआईए अकाउंटिंग एजेंसी मिशन के दौरान बरामद किए गए थे। इन सैन्य सामानों में द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की अमेरिकी सेनाओं के पैराशूट, वर्दी और हवाई जहाज के हिस्से शामिल हैं। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने बातचीत में अपनी टीमों केलिए भविष्य के संयुक्त कार्य केलिए एक एजेंडा भी तैयार किया। उन्होंने आतंकवाद से मुकाबले के साझा प्रयासों पर भी चर्चा की।