स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 21 November 2023 12:08:03 PM
विशाखापत्तनम। भारतीय नौसेना केलिए एमएसएमई शिपयार्ड विशाखापत्तनम की मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की निर्मित 08 x मिसाइल सह गोला बारूद परियोजना की चौथी बार्ज नौका 'मिसाइल सह गोला बारूद बार्ज एलएसएएम 10 (यार्ड 78)' का मैसर्स एसईपीपीएल के जलावतरण स्थल आंध्र प्रदेश में गुट्टेनादेवी पूर्वी गोदावरी में समारोहपूर्वक जलावतरण किया गया। कमोडोर शनमुगम सबेसन सीआरओ (पूर्व) ने समारोह की अध्यक्षता की। बार्ज नौकाओं के निर्माण केलिए रक्षा मंत्रालय और मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड विशाखापत्तनम केबीच 19 फरवरी 2021 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।
बार्ज नौकाओं की उपलब्धता परिवहन, आवश्यक सामान को लाने-ले जाने और चढ़ाने-उतारने की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन गतिविधियों को तेजी प्रदान करेगी। समुद्र तट केपास तथा बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय जहाजों केलिए सामान/ गोला-बारूद की आपूर्ति भी इससे सुनिश्चित की हो सकेगी। ये नौकाएं नौसेना नियमों केलिए प्रासंगिक और भारतीय नौवहन रजिस्टर के विनियमन के तहत स्वदेशी रूपसे डिजाइन तथा निर्मित की गई हैं। डिजाइन चरण के दौरान बार्ज नौका का मॉडल परीक्षण विशाखापत्तनम की नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में किया गया था। ये बार्ज नौकाएं भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल की गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।