स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 15 December 2023 02:24:40 PM
विशाखापत्तनम। भारतीय नौसेना ने पूर्वी नौसेना कमान के संरक्षण में नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में वैभवशाली कमीशनिंग समारोह में त्वरित प्रतिक्रिया एवं हमले केलिए सक्षम पोत आईएनएस तारमुगली को शामिल कर लिया है। यह युद्धपोत त्रिकांत श्रेणी का त्वरित प्रतिक्रिया एवं हमले में सक्षम पोत है, इसे 2006 में भारत सरकार ने मॉलदीव नौसेना रक्षाबल को उपहार में दिया था। इसको इस वर्ष मई में भारतीय नौसेना को वापस कर दिया गया था, जिसने एमएनडीएफ को नए एमसीजीएस हुरवी के रूपमें एक इन-सर्विस वॉटरजेट फास्टअटैक युद्धपोत भी प्रदान किया था। आईएनएस तारमुगली तेजगति से हमला करने वाला जलपोत है, इसजहाज को अबतक की अपनी विशिष्ट सेवा के दौरान तीन नामों केसाथ दो देशों के झंडे के तले काम करने का अनूठा गौरव प्राप्त है।
नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में व्यापक मरम्मत कार्य केबाद आईएनएस तारमुगली को उसके वर्तमान अवतार में पुर्नस्थापित कर दिया गया है। आईएनएस तारमुगली युद्धपोत एमटीयू इंजन, नवीनतम संचार उपकरण, एक 30 मिमी बंदूक तथा एक उन्नत रडार प्रणाली से सुसज्जित है और इसका उपयोग भारत के पूर्वी तट केसाथ केजी बेसिन क्षेत्र में तटीय निगरानी एवं ओडीए की सुरक्षा केलिए बड़े पैमाने पर किया जाएगा। आईएनएस तारमुगली की कमान कमांडर सतपाल सिंह सांगवान ने संभाली है और यह नौसेना प्रभारी अधिकारी (आंध्र प्रदेश) के अधीन कार्य करेगा। करीब 46 मीटर लम्बाई के इस पोत का नाम अंडमान समूह के एक सुरम्य द्वीप के नाम पर रखा गया है। यह 320 टन का भार विस्थापित कर सकता है और 30 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है। वाइस एडमिरल संदीप नैथानी चीफ ऑफ मटेरियल कमीशनिंग समारोह में मुख्य अतिथि थे।