स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना केलिए बीईएल से गोला-बारूद की खरीद

रक्षा मंत्रालय का बीईएल से दस साल अवधि के लिए अनुबंध

इसका उद्देश्य रक्षा आयात को कम करना-रक्षा मंत्रालय

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 December 2023 05:08:56 PM

purchase of ammunition from bel for army

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने 10 साल की अवधि केलिए भारतीय सेना केलिए इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूज़ की खरीद केलिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पुणे केसाथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसकी लागत 5,336.25 करोड़ रुपये है। यह करार आत्मनिर्भर भारत विज़न के हिस्से के रूपमें 'भारतीय उद्योग द्वारा भारतीय सेना केलिए गोला-बारूद खरीद केलिए किया गया है, जो 10 वर्ष की दीर्घकालिक आवश्यकता पूरी करेगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसका उद्देश्य रक्षा आयात को कम करने केलिए गोला-बारूद के भंडार का निर्माण करना, गोला-बारूद निर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को हासिल करना तथा युद्ध सामग्री की आपूर्ति श्रृंखला में आनेवाली बाधा के असर को दूर करके गोला-बारूद के भंडार को सुरक्षित करना है।
इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूज़ मध्यम से भारी तोपखाने की तोपों का एक अभिन्न अंग हैं, जो सैन्य अभियानों केलिए निरंतर तोपखाने की मारक क्षमता प्रदान करते हैं। फ़्यूज़ को तोपखाने की तोपों में उपयोग केलिए खरीदा जाएगा, जो उत्तरी सीमाओं केसाथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित विभिन्न प्रकार के इलाकों में घातक हमले करने में सक्षम हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूज़ का निर्माण अपने पुणे और अपने नए नागपुर संयंत्र में करेगा। यह परियोजना डेढ़ लाख मानव दिवसों केलिए रोज़गार पैदा करेगी और गोला-बारूद निर्माण में एमएसएमई सहित भारतीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी और देश में गोला-बारूद विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को भी व्यापक बनाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]