स्वतंत्र आवाज़
word map

नौसेना और आईआईटी कानपुर में समझौता

संयुक्त रक्षा अनुसंधान और विकास संबंधी पहल पर केंद्रित

नौसेना मुख्यालय नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 December 2023 11:49:42 AM

agreement between navy and iit kanpur

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने नौसेना मुख्यालय नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो प्रौद्योगिकी विकास, नवीन समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मटेरियल डॉकयार्ड एंड रिफिट्स के सहायक प्रमुख रियर एडमिरल के श्रीनिवास और आईआईटी कानपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर सुब्रमण्यम गणेश ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
भारतीय नौसेना और आईआईटी कानपुर रक्षा प्रौद्योगिकियों से संबंधित इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वैज्ञानिक अनुसंधान गतिविधियों के अकादमिक आदान-प्रदान में साझा रुचि रखते हैं। यह समझौता ज्ञापन एक व्यापक ढांचे के रूपमें काम करेगा और दोनों पक्षों को क्षमता निर्माण को बढ़ाने, क्षेत्र स्तर के मुद्दों का समाधान प्रदान करने और संकाय/ अतिथि व्याख्यानों के आदान-प्रदान के जरिए प्रशिक्षण संबंधी प्रभावशीलता को बढ़ाने में समर्थ करेगा। यह व्यवस्थित सहयोग एक ऐसे संयुक्त अनुसंधान और विकास संबंधी पहल पर केंद्रित है, जिसमें लोनावला के आईएनएस शिवाजी के उत्कृष्टता केंद्र (समुद्री इंजीनियरिंग) और आईआईटी कानपुर की टीमें शामिल हैं। यह समझौता रणनीतिक जुड़ाव नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान केलिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने, शिक्षा जगत और सशस्त्र बलों केबीच एक प्रतीकात्मक संबंध का प्रतीक है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]