स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएनएस शिवाजी को सैन्य बहादुरी पुरस्कार

एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी को प्राप्त मूल 'वीर चक्र' प्रदान किया

वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च नेतृत्व गुण दिखाए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 20 December 2023 11:55:33 AM

military bravery award to ins shivaji

लोनावाला। भारतीय नौसेना के प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस शिवाजी को एक औपचारिक समारोह में नौसेना के दिवंगत वाइस एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी को प्राप्त मूल 'वीरचक्र' प्रदान किया गया है। आईएनएस शिवाजी के विशिष्ट चेयर मरीन इंजीनियरिंग के सेवानिवृत्त वाइस एडमिरल दिनेश प्रभाकर ने भारतीय नौसेना की ओरसे वीएडीएम चौधरी के परिजन पदिप्त बोस और गार्गी बोस से वीरचक्र प्राप्त किया। वीरचक्र एक भारतीय युद्धकालीन सैन्य बहादुरी पुरस्कार है, जो युद्ध के मैदान, जमीन, हवा, समुद्र में वीरता कार्यों केलिए प्रदान किया जाता है।
गौरतलब हैकि एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी भारतीय नौसेना के एकमात्र तकनीकी अधिकारी हैं, जिनको सेना के प्रतिष्ठित सम्मान 'वीरचक्र' से अलंकृत किया जा चुका है। एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी की बहादुरी, देशभक्ति और समर्पित सेवा विभिन्न महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रमाण है, जिससे उन्हें 1971 के युद्ध में उनके वीरतापूर्ण कार्यों केलिए 'वीर चक्र' प्रदान किया गया। एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी की वीरता 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान स्पष्ट रूपसे सामने आई, जब वह तत्कालीन आईएनएस विक्रांत पर इंजीनियर अधिकारी थे। युद्ध केबीच तैनाती के दौरान विक्रांत के बॉयलरों में से एक निष्क्रिय हो गया था, जबकि अन्य तीन बॉयलरों का प्रदर्शन निम्नस्तरीय पाया गया था। उन्होंने अपनी टीम केसाथ ब्रिटिश ओईएम से किसीभी संभावित सहायता के बिना बेस पोर्ट से दूर समुद्र में कई नवोन्मेषी मरम्मत कार्य किए।
एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी का युद्ध के दौरान योगदान हर तरह से महत्वपूर्ण था। इन-हाउस कार्यों में बॉयलर के चारों ओर स्टील बैंड को ठीक करना, अधिक जोखिम वाले सुरक्षा वाल्वों का समायोजन, बॉयलर रूम को मानवरहित छोड़ना फिरभी दूरसे निगरानी करना और कई अन्य तकनीकी उपाय शामिल थे। इन कार्यों केलिए न केवल तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता थी, बल्कि अपने लोगों को जोखिम भरे कार्य करने हेतु भरोसा दिलाने केलिए सर्वोच्च नेतृत्व गुणों की भी आवश्यकता थी। तत्कालीन नौसेना प्रमुख एडमिरल एसएम नंदा ने एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी को 'एन इंजीनियर पार एक्सीलेंस' की उपाधि दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]