स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार ने समुद्री सुरक्षा पर फोकस बढ़ाया

स्वदेशी रूप से निर्मित आधुनिक गश्ती जहाजों के लिए करार

रक्षा मंत्रालय मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स से करेगा खरीदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 December 2023 11:52:18 AM

defense ministry will purchase from mazagon dockyard shipbuilders

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक केलिए अगली पीढ़ी के छह अपतटीय गश्ती जहाजों की खरीद केलिए मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) मुंबई केसाथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। यह करार खरीदी भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी केतहत कुल 1614.89 करोड़ रुपये की लागत के मद्देनज़र किया गया है। खरीदे जा रहे छह जहाजों में से चार मौजूदा पुराने ओपीवी की जगह लेंगे और अन्य दो आईसीजी बेड़े में बढ़ोतरी करेंगे। इन प्रमुख आईसीजी प्लेटफार्मों के अधिग्रहण का उद्देश्य आईसीजी की क्षमता को बढ़ाना और समुद्री सुरक्षा के सिलसिले में सरकार के बढ़ते फोकस को मजबूत करना है।
आधुनिक और उच्च तकनीक वाले गश्ती जहाज आईसीजी की निगरानी, कानून को लागू करने, खोज और बचाव, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया और मानवीय सहायता सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। गश्ती जहाजों में कई उच्च तकनीकें, उन्नत सुविधाएं और उपकरण लगे हैं, जिनकी बदौलत 115 मीटर ओपीवीएस बहुउद्देशीय ड्रोन, एआई क्षमता और वायरलेस रूपसे नियंत्रित रिमोट वॉटर रेस्क्यू क्राफ्ट लाइफबॉय काम करेंगे। ये नए युग की बहुआयामी चुनौतियों का सामना करने केलिए आईसीजी को अधिक अनुकूलता और परिचालन बढ़त प्रदान करेंगे।
मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई बहुउद्देश्यीय अत्याधुनिक गश्ती जहाजों को स्वदेशी रूपसे डिजाइन, विकसित और निर्मित करेगा तथा 66 महीने की अवधि में उपलब्ध कराएगा। यह करार देश की स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमता को बढ़ाने, समुद्री आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और सहायक उद्योगों विशेष रूपसे एमएसएमई क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन देने केलिए 'आत्मनिर्भर भारत' के उद्देश्यों के अनुरूप है। यह परियोजना देश में रोज़गार के अवसर पैदा करेगी और विशेषज्ञता का विकास करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]