स्वतंत्र आवाज़
word map

'आयुर्वेद को मिली विश्वस्तर पर पहचान'

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा के स्थापना के 1 वर्ष पूरे

केंद्रीय आयुष मंत्री और राज्यमंत्री ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 December 2023 12:21:08 PM

foundation day of all india ayurveda institute goa

नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आयुष राज्यमंत्री डॉ मुंजापारा महेंद्रभाई और वैद्य राजेश कोटेचा सचिव आयुष मंत्रालय केसाथ अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा के पहले स्थापना दिवस पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। गोवा में यह दूरस्थ केंद्र पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की टीम को बधाई दी और कहाकि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा का स्मारकीय डाक टिकट जारी करना हमारे लिए गर्व का क्षण है, इससे आयुर्वेद को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने कहाकि बेहतर समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली केलिए गुणवत्ता निर्धारित की जाती है और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान भी इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है।
केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री मुंजापारा महेंद्रभाई ने कहाकि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा ने अपना एकवर्ष पूरा कर लिया है और विश्वस्तर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में मान्यता एवं उपलब्धियां अर्जित की हैं। उन्होंने घोषणा कीकि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड केसाथ समझौता कररहा है, जो समग्र लाभों के बारेमें हमारी समझ को बढ़ाने केलिए एक सहयोगात्मक प्रयास की शुरुआत का प्रतीक है। गौरतलब हैकि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा 50 एकड़ के विशाल परिसर में फैला है, इसको दिल्ली समकक्ष के अनुरूप तैयार किया गया है। इसका मिशन उन्नत निवारक, नैदानिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करना है। क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता और औषधीय पौधों की प्रचुरता पर बल देते हुए गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सुदूरवर्ती केंद्र आयुर्वेद के उपचार में महत्वपूर्ण योगदान देने केलिए तैयार है। एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूपमें इस केंद्र से देश में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की भी आशा है।
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान आयुर्वेद के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है, जो देखभाल केसाथ करुणा के आदर्श वाक्य केसाथ उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने केलिए समर्पित है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा परिसर सभी क्षेत्रों में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य देखभाल के विस्तार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और भारतीय डाक के संयुक्त रूपसे आयोजित यह कार्यक्रम नई दिल्ली के परिवहन भवन में आयोजित किया गया था। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक प्रोफेसर तनुजा मनोज नेसारी, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा की डीन प्रोफेसर सुजाता कदम, भारतीय डाक विभाग की महानिदेशक स्मिता कुमार और आरएस मनकू मुख्य प्रबंध निदेशक एंड्रयू यूल ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर के महत्व को रेखांकित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]