स्वतंत्र आवाज़
word map

वृंदावन में पहला बालिका सैनिक स्कूल शुरू

'सेना में शामिल होने वाली लड़कियों केलिए आशा की किरण'

रक्षामंत्री ने किया संविद् गुरुकुलम सैनिक स्कूल का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 2 January 2024 11:30:01 AM

defense minister inaugurates sanvid gurukulam sainik school

मथुरा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में शामिल होकर देश सेवा केलिए उत्सुक देश की बालिकाओं केलिए वर्ष 2024 के प्रथम दिन मथुरा के वृंदावन में पहले पूर्ण सैनिक स्कूल संविद् गुरुकुलम सैनिक स्कूल का समारोहपूर्वक उद्घाटन कर दिया है। रक्षामंत्री ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संविद् गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल को उन लड़कियों केलिए आशा की किरण बताया, जो सशस्त्र बलों में बढ़-चढकर शामिल होने और मातृभूमि की रक्षा करने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने कहाकि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में महिलाओं को सशस्त्र बलों में उनका उचित स्थान दिया है, जो वर्षों से उपेक्षित रही थीं। रक्षामंत्री ने कहाकि महिलाओं को अपने पुरुष समकक्षों की तरह ही राष्ट्र की रक्षा करने का अधिकार है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाकि महिला सशक्तिकरण के इतिहास में वह स्वर्णिम क्षण था, जब हमने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश लेने को स्वीकृति प्रदान की थी। रक्षामंत्री ने कहाकि आज देश की महिलाएं न केवल लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, बल्कि वे सीमाओं की सुरक्षा भी कर रही हैं। संविद् गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल में 870 बालिका विद्यार्थियों को शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह स्कूल सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों निजी एवं राज्य सरकारी विद्यालयों केसाथ साझेदारी के अंतर्गत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल के तहत है, जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। ये मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त बनने वाले विद्यालय हैं, जो पहले से ही पूर्ववर्ती पैटर्न के तहत कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।
यह स्मरण योग्य तथ्य हैकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 2019 में सैनिक विद्यालयों में लड़कियों के प्रवेश को शैक्षणिक सत्र 2021-22 केलिए चरणबद्ध तरीके से मंजूरी दी थी। मिजोरम के सैनिक स्कूल छिंगछिप में रक्षा मंत्रालय की प्रायोगिक परियोजना की सफलता केबाद यह निर्णय लिया गया था। देश में 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के दृष्टिकोण के पीछे का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित उज्ज्वल भविष्य के अवसर प्रदान करना है। यह पहल निजी क्षेत्र को आजके युवाओं को आनेवाले कल का जिम्मेदार नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार केसाथ मिलकर कार्य करने का अवसर भी देती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी वृंदावन में संविद् गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]