स्वतंत्र आवाज़
word map

जम्मू-कश्मीर में खुफिया नेटवर्क और मज़बूत!

आतंकवाद खात्मे केलिए सुरक्षा एजेंसियों का एरिया डॉमिनेशन प्लान

गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर दिल्ली में की समीक्षा बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 3 January 2024 01:40:42 PM

home minister review meeting on security situation in jammu kashmir

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनज़र वहां की सुरक्षा स्थिति पर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने स्थानीय खुफिया नेटवर्क को और मज़बूत करने पर जोर दिया। गृहमंत्री ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के संपूर्ण खात्मे केलिए सुरक्षा एजेंसियों के एरिया डॉमिनेशन प्लान की समीक्षा की। सिक्योरिटी ग्रिड और जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए अमित शाह ने आतंकवादरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकवादियों के पारिस्थितिकी तंत्र को पूर्ण रूपसे समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को घाटी के संवेदनशील क्षेत्रों में उचित तैनाती की सलाह दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति जारी रखने की बात दोहराई। गृहमंत्री ने कहाकि आतंकवादरोधी अभियानों में सभी उचित प्रक्रियाओं को अपनाया जाना चाहिए। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधी घटनाओं और घुसपैठ की घटनाओं में महत्वपूर्ण गिरावट और कानून व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार केलिए सुरक्षा एजेंसियों और संघराज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रयासों की सराहना भी की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, निदेशक आईबी, केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के प्रमुख, संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भाग लिया। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]