स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 4 January 2024 12:44:57 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने रोमांचक अंदाज में यह बताया हैकि मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई चीता आशा से तीन नए सदस्यों का पदार्पण हुआ है। उन्होंने बतायाकि नामीबियाई चीता आशा ने इन तीन शावकों को जन्म दिया है। भूपेंद्र यादव ने कहाकि देश में यह प्रोजेक्ट चीता केलिए एक बड़ी सफलता है, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने केलिए की थी। उन्होंने परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों, कुनो वन्यजीव अधिकारियों और भारतभर के वन्यजीव प्रेमियों को बधाई दी।