स्वतंत्र आवाज़
word map

जयपुर में पुलिस संगठनों का सम्मेलन शुरू

वर्ष 2014 से देश में सुरक्षा परिदृश्य में समग्र सुधार-गृहमंत्री

'सुरक्षा रणनीतियों के थिंक टैंक के रूपमें उभरा है सम्मेलन'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 January 2024 12:14:03 PM

conference of police organizations starts in jaipur

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन का उद्घाटन किया और देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सुरक्षा बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहाकि यह सम्मेलन एक थिंक टैंक के रूपमें उभरा है, जो निर्णय लेने और नई सुरक्षा रणनीतियों को तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है। गृहमंत्री ने कहाकि 2023 में देश अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है और नई शिक्षा नीति एवं ब्रिटिश युग के कानूनों की जगह 3 नए आपराधिक कानून के निर्माण की महत्वपूर्ण पहल की गई हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि नए कानून सजा देने के बजाय न्याय प्रदान करने पर केंद्रित हैं और इनके लागू होने से आपराधिक न्याय प्रणाली आधुनिक और वैज्ञानिक हो जाएगी। गृहमंत्री ने नए कानूनों के सफल कार्यांवयन केलिए एसएचओ से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तरतक प्रशिक्षण और थाने से पुलिस मुख्यालय स्तरतक तकनीक के अपग्रेडेशन की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने केलिए डेटाबेस को जोड़ने और एआई संचालित विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। गृहमंत्री ने वर्ष 2014 से देश में सुरक्षा परिदृश्य में समग्र सुधार खासकर तीन महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट यानी जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पूर्व में वामपंथी उग्रवाद एवं हिंसा में कमी का जिक्र किया। गृहमंत्री ने देशभर में आतंकवाद विरोधी तंत्र की संरचनाओं, आकार और कौशल की एकरूपता पर जोर दिया।
गृहमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने में आंतरिक सुरक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में सीमा सुरक्षा, साइबर खतरों, कट्टरवाद, पहचान संबंधी दस्तावेजों को धोखाधड़ी से जारी किए जाने और एआई से उत्पन्न होनेवाले खतरों सहित सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों केसाथ केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख जयपुर में व्यक्तिगत रूपसे भाग ले रहे हैं, वहीं देशभर से विभिन्न रैंकों के 500 से अधिक पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सम्मेलन में भागीदारी कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने सम्मेलन के दौरान आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों को अनुकरणीय सेवाओं केलिए पुलिस पदक और तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को ट्रॉफियां प्रदान कीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]