स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री की मोजाम्बिक के राष्ट्रपति से भेंट

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर बातचीत

'मोज़ाम्बिक की विकास प्राथमिकताओं के लिए भारत प्रतिबद्ध'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 9 January 2024 04:37:11 PM

prime minister's meeting with the president of mozambique

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन-2024 के दौरान गांधीनगर में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने फिलिप जैसिंटो न्यूसी से बातचीत करते हुए मोज़ाम्बिक की विकास प्राथमिकताओं का समर्थन करने केलिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों राजनेताओं ने रक्षा, आतंकवाद विरोधी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, व्यापार और निवेश, कृषि, जल सुरक्षा, खनन, क्षमता निर्माण और समुद्री सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर सार्थक चर्चा की। प्रधानमंत्री ने सुझाव दियाकि भारत-मोजाम्बिक व्यापार, संस्कृति और लोगों केबीच संबंधों को बढ़ावा देने केलिए हवाई संपर्क बढ़ाने पर काम कर सकते हैं।
मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी ने इस अवसर पर अफ्रीकी संघ को जी-20 में शामिल करने केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। दोनों राजनेताओं ने संयुक्तराष्ट्र सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जनवरी और नवंबर 2023 में वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी की भागीदारी की सराहना की। राष्ट्रपति ने विभिन्न विकास परियोजनाओं और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में समर्थन केलिए भारत को धन्यवाद दिया। दोनों राजनेता संपर्क में बने रहने और दोनों देशों केबीच उच्चस्तरीय राजनीतिक संपर्कों की गति बनाए रखने पर सहमत हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]