स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 January 2024 11:38:48 AM
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर को बेंगलुरु, दिल्ली और अयोध्या से जोड़ने वाले नए उड़ान मार्गों का उद्घाटन किया और अयोध्या, ग्वालियर, बेंगलुरु, दिल्ली को जोड़ने वाली दैनिक उड़ानों को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इसे देशभर में हवाई सम्पर्क बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कहा। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहाकि विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को उजागर करना और बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है। उन्होंने कहाकि ग्वालियर 6 शहर-दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, बेंगलुरु और अयोध्या से जुड़ा हुआ है और अब 33 साप्ताहिक उड़ानों का आवागमन हो रहा है। उन्होंने ग्वालियर को बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली से जोड़ने केलिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी धन्यवाद दिया।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने घोषणा कीकि हम 16 महीने के रिकॉर्ड समय में ग्वालियर में 500 करोड़ रुपये की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाकर इतिहास बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बतायाकि यह हवाई अड्डा आधुनिकता और पुरातनता का ऐसा सम्मिश्रण है, जो ग्वालियर शहर के इतिहास, संस्कृति, सभ्यता और स्थानीय लोकाचार को दर्शाता है, अब कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहाकि अगले कुछ दिन में पूरा होने वाला टर्मिनल क्षेत्र की भविष्य की मांगों को पूरा करने केलिए 2 लाख वर्ग फुट में फैला होगा। मध्य प्रदेश में विमानन क्षेत्र के तेज विकास पर उन्होंने कहाकि 2014 से पहले मध्य प्रदेश का मात्र 13 शहरों केसाथ हवाई सम्पर्क था और अब यह संख्या 31 हो गई है, इसके अलावा दुबई और शारजाह केसाथ 2 अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी भी हो गई है, इसी तरह मध्य प्रदेश में 2014 से पहले प्रति सप्ताह मात्र 540 विमानों की आवाजाही थी और यह संख्या अब 1000 से अधिक हो गई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बतायाकि सरकार जबलपुर में 425 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक नया टर्मिनल बना रही है तथा रीवा हवाई अड्डे का विकास कर रही है, ताकि एटीआर विमान उतर सकें। उन्होंने बतायाकि दतिया में नया हवाई अड्डा बनाया जा रहा है और सतना में एक नया हवाई क्षेत्र बनाया जा रहा है, सरकार ने मध्य प्रदेश में 3 नए उड़ान प्रशिक्षण संगठन भी स्थापित किए हैं, जिनमें खजुराहो में एशिया का पहला हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण संस्थान भी शामिल है, इस प्रकार मध्य प्रदेश में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों की संख्या 6 हो गई है। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ वीके सिंह ने कहाकि इन मार्गों का उद्घाटन नागरिकों केलिए हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने केप्रति सरकार के समर्पण को रेखांकित करता है। उन्होंने कहाकि हमारा मानना हैकि ये सम्पर्क न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएंगे, बल्कि इन क्षेत्रों के समग्र विकास में भी योगदान देंगे।
गौरतलब हैकि एयर इंडिया एक्सप्रेस को बैंगलोर, ग्वालियर, दिल्ली, अयोध्या-दिल्ली-ग्वालियर-बैंगलोर मार्गों पर दैनिक उड़ानें संचालित करने का काम सौंपा गया है, जिससे यात्रियों को सप्ताह में सात दिन सेवा सुनिश्चित की जा सके। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण मंत्री, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम, संयुक्त सचिव एमओसीए असंगबा चुबा आओ, प्रबंध निदेशक एयर इंडिया एक्सप्रेस आलोक सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और मध्य प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।