स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 12 February 2024 12:35:45 PM
नई दिल्ली। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने प्रधानमंत्री कार्यालय सहित केंद्र के कई और विभागों में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने राज्यमंत्री से अपने राज्य में सिविल सेवकों और अधिकारियों की नियुक्ति सहित राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री लालदुहोमा से बातचीत में कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और वे इस क्षेत्र के सभी आठ राज्यों में समान रूपसे विकास सुनिश्चित करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री के रूपमें नरेंद्र मोदी ने 65 से अधिकबार पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया है, जो संभवतः उनके सभी पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों की कुल यात्राओं से कहीं अधिक है। उन्होंने कहाकि भलेही मिजोरम एक छोटा राज्य है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर राज्य का दौरा करते रहे हैं और वे वहां विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हैं।
पीएमओ राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री लालदुहोमा को बतायाकि मोदी सरकार ने इजरायली सहयोग से पूरे उपमहाद्वीप में उत्कृष्टता के पहले केंद्रों में से एक मिजोरम में विशेष साइट्रस फ्रूट पार्क स्थापित कराया है, जिससे क्षेत्र में बागवानी, राजस्व और रोज़गार को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने राज्य में सिविल सेवकों और अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में डॉ जितेंद्र सिंह से अनुरोध किया, क्योंकि वे कार्मिक विभाग के प्रभारी भी हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को सुझाव दियाकि उन्हें एक आधिकारिक संचार भेजनी चाहिए और आश्वासन दियाकि इस संबंध में जोभी संभव तथा उचित होगा वह किया जाएगा। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात को याद किया और प्रधानमंत्री को उन्हें समय देने केलिए धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री को बतायाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल उन्हें प्रोत्साहन दिया है, बल्कि समय-समय पर मिजोरम के बारेमें जानकारी देते रहने को भी कहा है।