स्वतंत्र आवाज़
word map

'विकसित भारत, विकसित राजस्थान' की मुहिम

प्रधानमंत्री ने दी 17000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

'राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों में तेजी लाई'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 16 February 2024 05:14:04 PM

prime minister gifted development projects worth rs 17000 crore

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान के सभी परिवारजनों को राम-राम कहते हुए 'विकसित भारत, विकसित राजस्थान' कार्यक्रम में राजस्थान के विकास केलिए करीब 17 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये प्रोजेक्ट रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और एलपीजी जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं। उन्होंने कहाकि ये परियोजनाएं राजस्थान के हज़ारों युवाओं को रोज़गार देने वाली हैं, इन नए प्रोजेक्ट्स केलिए राजस्थानवासियों को बहुत-बहुत बधाई और कार्यक्रम से राजस्थान की हर विधानसभा से जुड़े साथियों का अभिनंदन। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी बधाई दीकि उन्होंने टेक्नोलॉजी का इतना शानदार उपयोग करके जन-जन तक पहुंचने का उन्हें अवसर दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर में जो स्वागत सत्कार किया गया, उसकी गूंज न सिर्फ भारतभर में, बल्कि फ्रांस में भी सुनाई दी है। उन्होंने कहाकि उन्हें याद हैकि जब विधानसभा चुनाव के समय वे राजस्थान आए थे तो उन्हें आशीर्वाद देने केलिए राजस्थानवासी भारी संख्या में उमड़ पड़े थे। उन्होंने कहाकि सभी ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, डबल इंजन की सरकार बनाई और देखिए राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने कितनी तेजीसे काम करना शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 'ये ही समय है-सही समय है' का स्मरण करते हुए वर्तमान समय को स्वर्णिमकाल बताते हुए कहाकि भारत पिछले कई दशक की निराशा को पीछे छोड़कर पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहाकि वर्ष 2014 से पहले घोटालों, असुरक्षा और आतंकवाद की बात के विपरीत अब हमारा ध्यान विकसित भारत और विकसित राजस्थान के लक्ष्य पर केंद्रित हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि आज हम बड़े संकल्प ले रहे हैं और बड़े सपने भी देख रहे हैं तथा हम इनको साकार करने केलिए अपने आपको समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि विकसित भारत अभियान देश में ग़रीबी दूर करने, गुणवत्तायुक्त रोज़गार का सृजन करने और देश में आधुनिक सुविधाएं जुटाने का अभियान है। यूएई और कतर की यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने वैश्विक नेताओं केसाथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए इस बात पर प्रकाश डालाकि विश्व नेता यह मान रहे हैंकि भारत अब बड़े सपने देख सकता है और उन सपनों को साकार भी कर सकता है। प्रधानमंत्री ने रेल, सड़क, विद्युत और जल जैसे आवश्यक क्षेत्रों के तेजीसे विकास की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि विकसित भारत के विकास केलिए विकसित राजस्थान का विकास जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि ऐसे क्षेत्रों के विकास से किसानों, पशुपालकों, उद्योगों और पर्यटन सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा, इसके साथ ही राज्य में नए निवेश और रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री ने कहाकि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे के विकास केलिए 11 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है, जो किसीभी पिछली सरकार की तुलना में 6 गुना से भी अधिक है। प्रधानमंत्री ने कहाकि इस व्यय से सीमेंट, पत्थर और सिरेमिक उद्योगों को भारी लाभ मिलेगा। उन्होंने राजस्थान में 10 वर्ष के दौरान ग्रामीण सड़कों, राजमार्गों और एक्सप्रेसवे में हुए अभूतपूर्व निवेश का उल्लेख करते हुए कहाकि आज राजस्थान चौड़े राजमार्गों के माध्यम से गुजरात, महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से लेकर पंजाब तक जुड़ रहा है और आजकी परियोजनाएं कोटा, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी, ये सड़कें दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र केसाथ बेहतर कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित करेंगी। प्रधानमंत्री ने रेलवे के विद्युतीकरण, सुधार और मरम्मत कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहाकि बांदीकुई-आगरा फोर्ट रेललाइन के दोहरीकरण से मेहंदीपुर बालाजी और आगरा तक सहज पहुंच उपलब्ध होगी। उन्होंने खातीपुरा स्टेशन का भी जिक्र किया, जो अधिक ट्रेनों के संचालन में सक्षम हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को अपने घरों में सौर बिजली का उत्पादन करने केसाथ इस अतिरिक्त बिजली को बेचकर आय जुटाने में सक्षम बनाने के बारेमें सरकार के प्रयासों के बारेमें बताया। प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना या नि:शुल्क बिजली योजना की पहल पर प्रकाश डाला, जिसमें सरकार 300 यूनिट मुफ्त बिजली की व्यवस्था करेगी। उन्होंने बतायाकि केंद्र सरकार प्रारंभ में एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापित करने केलिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करेगी, इसका कुल परिव्यय लगभग 75000 करोड़ रुपये होगा। उन्होंने कहाकि इससे मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यम वर्गीय के समाज को सबसे ज्यादा लाभ होगा। उन्होंने कहाकि इसके लिए बैंक भी आसानी से ऋण उपलब्ध कराएंगे। नरेंद्र मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग के खर्च को कम करने में डबल इंजन सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि राजस्थान में सरकार ने 5 लाख घरों में सौर पैनल लगाने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री ने चार वर्ग युवा, महिला, किसान और गरीबों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने का जिक्र करते हुए कहाकि हमारे लिए ये 4 सबसे बड़ी जातियां हैं और मुझे खुशी हैकि डबल इंजन सरकार इन वर्गों के सशक्तिकरण केलिए मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। उन्होंने कहाकि राजस्थान की नई सरकार के पहले बजट में 70 हजार रोज़गारों का प्रस्ताव किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेपर लीक घटनाओं केलिए एसआईटी के गठन करने के बारेमें नई राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए पेपर लीक के खिलाफ कड़े नए केंद्रीय कानून के बारेमें भी जानकारी दी जो इस बारेमें निवारक के रूपमें काम करेगा। प्रधानमंत्री ने ग़रीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की गारंटी का उल्लेख किया और कहाकि इससे राजस्थान में लाखों महिलाओं को लाभ हुआ है। पिछली सरकार के दौरान जल जीवन मिशन में हुए घोटालों की तरफ इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी ने उल्लेख कियाकि अब काम तेज गति से हो रहा है। उन्होंने बतायाकि राजस्थान के किसानों केलिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दी जारही 6000 रुपये की वित्तीय सहायता में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहाकि हम हर क्षेत्र में एक-एक करके दिए गए अपने वायदे पूरे कर रहे हैं, हम अपनी गारंटी को लेकर गंभीर हैं, इसीलिए लोग कहते हैंकि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होना है। प्रधानमंत्री ने कहाकि मोदी का प्रयास यह सुनिश्चित करता हैकि प्रत्येक लाभार्थी को उसका अधिकार शीघ्र मिले और कोईभी इससे वंचित न रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि लगभग 8 लाख महिलाओं ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन केलिए पंजीकरण कराया है, जहां इस अवधि के दौरान 2.25 लाख कनेक्शन पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख कियाकि राजस्थान के 16 लाख लोग 2-2 लाख रुपये वाली बीमा योजना से जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने उन ताकतों की तरफ इशारा किया, जो निराशा के माहौल को तो बढ़ावा देते हैं और देश की सफलताओं का जश्न मनाने से दूर रहते हैं। उन्होंने वंशवाद की राजनीति केप्रति सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति युवाओं को प्रोत्साहित नहीं करती। पहलीबार मतदाता बने युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि ऐसे युवा 'विकसित भारत' के विज़न केसाथ खड़े हैं, विकसित राजस्थान और विकसित भारत का विज़न पहलीबार मतदाता बने युवाओं केलिए है। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]