स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 28 February 2024 05:24:23 PM
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज नई दिल्ली में होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ काउंटर टेररिज्म और सुरक्षा संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग की समीक्षा की। होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग में दोनों पक्षों ने आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ, ड्रग ट्रैफिकिंग, संगठित अपराध से मुकाबले केलिए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने केलिए आवश्यक कदमों और परिवहन सुरक्षा सुनिश्चित करने पर गहन विचार-विमर्श किया। होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग में भारत का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और अमेरिका का नेतृत्व होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की कार्यवाहक उपसचिव क्रिस्टी केनेगेलो ने किया।
भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षित और वैध माइग्रेशन सुनिश्चित करने, अवैध माइग्रेशन, मानव तस्करी, धन शोधन, साइबर अपराधों से मुकाबला करने और आतंकवादियों की फंडिंग सहित अन्य अवैध गतिविधियों केलिए साइबर क्षेत्र के दुरुपयोग को रोकने केलिए आवश्यक कदम उठाकर दोनों देशों के लोगों केबीच जीवंत संबंधों को मजबूत करने पर भी प्रतिबद्धता दोहराई। डायलॉग में दोनों सहअध्यक्षों ने सूचना के आदान-प्रदान, क्षमता निर्माण और तकनीकी सहायता तथा होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग के दायरे में गठित उप समूहों की नियमित बैठकों के जरिए संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों केबीच परस्पर लाभकारी सहयोग को सुदृढ़ करने को लेकर अपनी प्रगाढ़ इच्छा को दोहराया।
भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को और ज्यादा मजबूत बनाने में सहायक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर केसाथ होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग संपन्न हुआ। इस अवसर पर यूएस फेडरल लॉ एनफोर्समेंट ट्रेनिंग सेंटर और भारत की सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी केबीच कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण पर सहयोग संबंधी ज्ञापन हुआ। भारत और अमेरिका वरिष्ठ अधिकारियों के होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग के अगले दौर को परस्पर रूपसे सुविधाजनक तारीख पर वॉशिंगटन डीसी में आयोजित करने पर सहमत हुए।