स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 14 March 2024 11:51:53 AM
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति की स्वीकृति केबाद 34 उन्नत किस्म के हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके III केलिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बेंगलुरु केसाथ खरीदें भारतीय स्वदेशी रूपसे तैयार विकसित व निर्मित श्रेणी केतहत 8073.17 करोड़ रुपये के संयुक्त मूल्य के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह सौदा भारतीय सेना 25 एएलएच और भारतीय तटरक्षक बल 9 एएलएच केलिए ऑपरेशनल रोल उपकरण केसाथ ध्रुव एमके III रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भारतीय सेना केलिए तैयार किया गया एएलएच ध्रुव एमके III यूटी संस्करण राहत एवं बचाव, सैन्य परिवहन, आंतरिक कार्गो, रेकी या हताहत निकासी आदि केलिए डिज़ाइन किया गया है। एएलएच ध्रुव एमके III यूटी ने सियाचिन ग्लेशियर और लद्दाख जैसे अधिकतम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अपनी उल्लेखनीय क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।
भारतीय तटरक्षक बल केलिए समुद्री भूमिका संस्करण, समुद्री निगरानी और अंतर्विरोध, तलाशी व बचाव, रैपलिंग संचालन तथा कार्गो एवं कार्मिक परिवहन हेतु बाहरी कार्गो ले जाने की क्षमता और चिकित्सा हताहत निकासी का उपयोग करके प्रदूषण प्रतिक्रिया केलिए एएलएच एमके III एमआर को तैयार किया गया है। इसने समुद्र और जमीन पर प्रतिकूल वायुमंडलीय परिस्थितियों में भी अपनी उत्कृष्टता साबित की है। इन रक्षा अनुबंधों में श्रम केलिए अनुमानित रोज़गार और 200 से अधिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम से उपकरणों की आपूर्ति शामिल होगी एवं 70 स्थानीय विक्रेता स्वदेशीकरण की प्रक्रिया में शामिल होंगे। इस पहल से देश में रक्षा क्षेत्र में रोज़गार सृजन और स्वदेशीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।